नई दिल्लीः बिहार में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ें ( Bihar Corona Death Toll) में अचानक हुई उछाल को लेकर राजनीति गर्म है. एक ओर जहां बिहार में विपक्ष, सरकार पर कोरोना के आंकड़ों में घालमेल करने का आरोप लगा रही है, वहीं सरकार दावा कर रही है कि उसने आंकड़े छुपाए नहीं बल्कि लोगों के सामने रखें हैं. इसी मामले को लेकर जदयू नेता और सांसद सुनील पिंटू ने विपक्ष पर हमला बोला है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5458 से बढ़कर अचानक 9429 कैसे हुई?
आंकड़ों की जानकारी के लिए बनाई गई थी कमेटी
जदयू सांसद ने विपक्ष पर हमला वोलते हुए कहा कि वे लोग घड़ियाली आंसू बहा रहा है और कह रहे हैं कि बिहार में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में घोटाला हुआ है. लेकिन ऐसा कुछ भी नही है. सुनील पिंटू ने कहा कि बिहार की सरकार ने कोरोना से मरे लोगों के आंकड़ों को जानने के लिए एक कमेटी बनायी थी.
कोरोना से मरने वालों को सरकार दे रही है आर्थिक मदद
सुनील पिंटू ने दावा किया कि सरकार के द्वारा बनाई गई इस कमेटी के सदस्यों ने गांव-गांव, ब्लॉक-ब्लॉक में जाकर आंकड़ों का पता किया की सच में कितने लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
उन्होंने कहा कि गांव एवं ब्लॉक में लोग नहीं बताना चाहते हैं कि किन-किन लोगों की मौत कोरोना से हुई है. लेकिन जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनके परिजनों को बिहार सरकार चार-चार लाख रुपया देने की घोषणा की है.
"कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना के कारण हुई मौतों की असली संख्या का पता चल सका. सरकार आर्थिक मदद करना चाहती है इसलिए सरकार असली आंकड़ा कमिटी के माध्यम से जुटा रही थी. सरकार कभी कोई आंकड़ा छुपा नहीं रही थी. कमेटी की रिपोर्ट के बाद से यह खुलासा हुआ कि बिहार में करीब 9375 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. तब से विपक्ष इस पर सियासत कर रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है." सुनील पिंटू, जदयू सांसद
7 जून तक 9375 लोगों की मौत कोरोना से हुई
बता दें बिहार में कोरोना के दूसरी लहर में मौत के आंकड़ों पर लगातार सवाल उठ रहे थे. आरोप लगाया जा रहा था कि असली संख्या छुपाई जा रही है. सरकारी आंकड़े संदेह के घेरे में हैं. सरकार ने सही आंकड़ों का पता लगाने के लिए दो कमेटियों का गठन किया था.
सरकारी आंकड़ों में बताया जा रहा था कि कोरोना से बिहार में 5424 लोगों की मौत हुई है. लेकिन इन कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि बिहार में 7 जून तक 9375 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.