पटना: जदयू की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी राजद में शामिल (former MLA Prema Chaudhary joins RJD) हो रही हैं. उनके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के 80 से ज्यादा वरिष्ठ नेता पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथों आज फिर मेंबरशिप ले रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के हाथों मेंबरशिप लेने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचीं पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने कहा कि यह उनका पुराना घर है. जदयू में मुझे विदेश जैसा महसूस हो रहा था. इसलिए मैं वापस अपने घर आ गई हूं.
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो रहा है. इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं. वे राजद के तमाम वरिष्ठ सदस्यों को अपने हाथों से सदस्यता पर्ची सौंपेंगे. इसका वर्चुअल प्रसारण सभी जिलों में होगा. बता दें कि पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बिहार चुनाव 2020 से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर जेडीयू का दामन थामा था.
ये भी पढ़ें: 12 फरवरी को लालू करेंगे RJD के सदस्यता अभियान की शुरुआत, 30 जून तक 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
17 अगस्त, 2020 को उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी. उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि जेडीयू नेतृत्व उन्हें उनकी पारंपरिक सीट पातेपुर से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाएगा. हालांकि उन्हें किसी भी सीट से नहीं उतारा गया. इसके चलते वह नाराज चल रही थीं. 6 माह पहले प्रेमा ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. इस बीच वह राजद के संपर्क में आईं. राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive meeting) के बाद अब तय कार्यक्रम के मुताबिक आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी ने अगले 4 महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: लालू बोले- 13 फरवरी को करेंगे MLC उम्मीदवारों की घोषणा, पटना से कार्तिक सिंह होंगे प्रत्याशी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP