लखनऊ/पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) आगामी यूपी विधानसभा 2022 में अपना प्रत्याशी उतराने का मन बना रही है. पार्टी बिहार मॉडल के विकास को लेकर सभी मंडलों में युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार करेगी. पार्टी शराबबंदी, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जाति जनगणना, अति पिछड़ों, अति दलितों व महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण के मुद्दों के साथ जनता को लामबंद करेगी.
ये भी पढ़ें: UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे नीतीश... सवाल पूछा गया तो मुस्कुरा दिए
लखनऊ स्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय पर मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट जाने के लिए कहा. पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए.
जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों फ्रंटल संगठन एवं जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, बरेली, अयोध्या, देवीपाटन, प्रयागराज, बनारस, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती और लखनऊ मंडल के संगठन की समीक्षा की गई. भावी प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: 'खेमे में बंटी JDU' में कौन कितना ताकतवर: RCP सिंह के लिए ललन सिंह से भी बड़े वेलकम की तैयारी
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को पार्टी के प्रचार- प्रसार में युद्ध स्तर पर जुटने का निर्देश दिया. प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता दल यू प्रदेश में नया विकल्प तैयार करने के लिए जनता को न्याय के साथ विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है.
उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड बिहार की तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाया तो अकेले दम पर ही जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. इससे पूर्व भी विधानसभा चुनावों में जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं हालांकि जीत उनके हाथ अब तक नहीं लगी है.