पटना: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं. इसी बीच जेडीयू ने विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने इसकी जानकारी दी.
यह भी आपके लिए रोचक
-
RJD का वार- 'RSS की विचारधारा पर चलने लगी JDU, बौखलाहट में हैं आरसीपी सिंह' https://t.co/axiqyVli70
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">RJD का वार- 'RSS की विचारधारा पर चलने लगी JDU, बौखलाहट में हैं आरसीपी सिंह' https://t.co/axiqyVli70
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019RJD का वार- 'RSS की विचारधारा पर चलने लगी JDU, बौखलाहट में हैं आरसीपी सिंह' https://t.co/axiqyVli70
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019
'आपसी तालमेल से सीटों का बंटवारा'
आरसीपी सिंह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा. दोनों पार्टियों के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आपसी तालमेल से सीटों का बंटवारा कर एनडीए गठबंधन में ही चुनाव लड़ेंगे.
चुनावी मोड में पार्टियां
बता दें कि चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी भी चुनावी मोड में है. पार्टी ने अपने राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति कर दी है. वहीं दूसरी ओर दरार की अटकलों पर विराम लगाते हुए जेडीयू ने भी एनडीए गठबंधन में ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.