पटना: मुख्यमंत्री के जनता दरबार ( CM Janta Darbar ) के बाहर पहुंचे सुनील यादव का 5 साल पहले हरनौत कारखाना में हाथ कट गया था. 4 साल तक काम करते रहे लेकिन अब काम नहीं मिल रहा है और इसी शिकायत को लेकर जनता दरबार के पास पहुंचे. सुनील यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री से न्याय मांगने आए हैं कि उन्हीं के गांव के बगल के रहने वाले हैं. उनको सरकारी नौकरी नहीं लेकिन प्राइवेट काम चाहिए.
ये भी पढ़ें- बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'
हरनौत के रहने वाले सुनील यादव का कहना है कि हरनौत कारखाना में काम करते समय दाहिना हाथ कट गया था. उस समय इलाज तो करवा दिया गया और 4 साल तक काम भी मिलता रहा है लेकिन पिछले एक साल से काम करने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:'जनता दरबार में मुख्यमंत्री': CM नीतीश इन विभागों की सुन रहे हैं शिकायतें
मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं कि उन्हीं के गांव के बगल के रहने वाले हैं लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है तो न्याय दीजिए सुनील का यह भी कहना है कि हमें सरकारी नौकरी नहीं चाहिए लेकिन प्राइवेट काम ही हमको मिले. सुनील यादव का यह भी कहना है जो ठेकेदार काम देता था, वह अब छोड़ कर भाग गया है और कारखाना में कोई काम करने दे नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें- 'मेरी आंगनबाड़ी पत्नी की मौत हो गई सर.. 15 महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा' सुनकर हैरान हुए CM नीतीश
सुनील यादव का मामला गंभीर है क्योंकि इनका हाथ कट गया उसके बावजूद आर्थिक रूप से कोई खास मदद नहीं मिली, सिर्फ इनका इलाज करवा दिया गया और अब काम भी नहीं करने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोविड से मौत की अधूरी लिस्ट पर भड़के CM, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बोले- '..ये ठीक नहीं है'
सुनील यादव इकलौते नहीं है ऐसे कई लोग अपनी अलग-अलग समस्या लेकर जनता दरबार पहुंचे हैं, जिनकी मुख्यमंत्री से ही अब उम्मीद बची है कि कुछ न्याय करेंगे लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के कारण सुरक्षाकर्मी जनता दरबार में जाने नहीं दे रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP