ETV Bharat / city

सेक्स चेंज कर जमाल से बनीं शिल्पा, शादी की कर रही थी तैयारी... तब ही आशिक ने कर दिया 'खेल' - etv news

मुंबई में जमाल शेख ने फुरकान शेख की प्यार में अपना सेक्स चेंज (Sex Change) कर लिया. लिंग परिवर्तन करवाने के बाद उसने अपना नाम शिल्पा शेख भी रख लिया. लेकिन फुरकान उसे छोड़ कर चला गया. अब शिल्पा अपने प्यार को पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है.

मुंबई
मुंबई
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:55 PM IST

महाराष्ट्रः प्यार, मोहब्बत और धोखे पर आपने कई फिल्में देखी होंगी, कई खबरें सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक खबर दिखाने जा रहे हैं, जो अपने आप में अलग है. मुंबई के गुंडी की इस खबर को देख कर आपका मोहब्बत से यकीन उठ जाएगा. जमाल शेख ने फुरकान की मोहब्बत में अपना लिंग (Sex Change) तक बदल लिया. लेकिन इसके बदले उसे धोखा मिला. जमाल ने सेक्स बदलकर अपना नाम शिल्पा शेख रख लिया. लेकिन फुरकान उसे छोड़ कर चला गया.

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दिया धोखा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

बता दें कि फुरकान शेख जमाल के पड़ोस में रहता था. अपने प्यार और नई जिंदगी की खातिर जमाल ने अपना लिंग बदल लिया. जमाल ने सेक्स के साथ-साथ अपना नाम बदलकर शिल्पा भी कर लिया. इस पूरी प्रक्रिया के लिए जमाल को 2 लाख रुपए भी रुपये खर्च करने पड़े. जानकारी हो कि महाराष्ट्र के मुंबई के गुंडी के रहने वाले जमाल शेख किन्नर वर्ग के हैं. जमाल शेख 31 साल के हैं. कोलकाता से आकर जमाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता था.

देखें वीडियो

प्यार पाने के लिए जमाल ने सोचा कि इस परीक्षा से गुजरने के बाद उसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जमाल के प्रेमी फुरकान ने शादी करने से इनकार कर दिया. जमाल उर्फ ​​शिल्पा का कहना है कि फुरकान ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया था. उसने मेरे मन में प्यार का हरा-भरा बगीचा सजवाया था. शादी के खूबसूरत ख्वाब दिखाए थे. लेकिन ये ख्वाब तब टूट गए, जब जमाल का प्रेमी फुरकान अपने परिवार के साथ दिल्ली चला गया.

हालांकि जमाल का प्रेमी फुरकान पहले से शादीशुदा था. उसकी पत्नी के पास सारी जानकारी थी. वहीं जमाल को ना ही उसके आशिक ने अपनाया और ना ही उसके परिवार ने. परिवार ने उसे गोद लेने से इनकार कर दिया. जिसके चलते जमाल यानी शिल्पा शेख दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई है.

यह भी पढ़ें- जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

महाराष्ट्रः प्यार, मोहब्बत और धोखे पर आपने कई फिल्में देखी होंगी, कई खबरें सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक खबर दिखाने जा रहे हैं, जो अपने आप में अलग है. मुंबई के गुंडी की इस खबर को देख कर आपका मोहब्बत से यकीन उठ जाएगा. जमाल शेख ने फुरकान की मोहब्बत में अपना लिंग (Sex Change) तक बदल लिया. लेकिन इसके बदले उसे धोखा मिला. जमाल ने सेक्स बदलकर अपना नाम शिल्पा शेख रख लिया. लेकिन फुरकान उसे छोड़ कर चला गया.

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर प्रेमी ने दिया धोखा, बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

बता दें कि फुरकान शेख जमाल के पड़ोस में रहता था. अपने प्यार और नई जिंदगी की खातिर जमाल ने अपना लिंग बदल लिया. जमाल ने सेक्स के साथ-साथ अपना नाम बदलकर शिल्पा भी कर लिया. इस पूरी प्रक्रिया के लिए जमाल को 2 लाख रुपए भी रुपये खर्च करने पड़े. जानकारी हो कि महाराष्ट्र के मुंबई के गुंडी के रहने वाले जमाल शेख किन्नर वर्ग के हैं. जमाल शेख 31 साल के हैं. कोलकाता से आकर जमाल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता था.

देखें वीडियो

प्यार पाने के लिए जमाल ने सोचा कि इस परीक्षा से गुजरने के बाद उसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जमाल के प्रेमी फुरकान ने शादी करने से इनकार कर दिया. जमाल उर्फ ​​शिल्पा का कहना है कि फुरकान ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया था. उसने मेरे मन में प्यार का हरा-भरा बगीचा सजवाया था. शादी के खूबसूरत ख्वाब दिखाए थे. लेकिन ये ख्वाब तब टूट गए, जब जमाल का प्रेमी फुरकान अपने परिवार के साथ दिल्ली चला गया.

हालांकि जमाल का प्रेमी फुरकान पहले से शादीशुदा था. उसकी पत्नी के पास सारी जानकारी थी. वहीं जमाल को ना ही उसके आशिक ने अपनाया और ना ही उसके परिवार ने. परिवार ने उसे गोद लेने से इनकार कर दिया. जिसके चलते जमाल यानी शिल्पा शेख दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई है.

यह भी पढ़ें- जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.