पटना: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज जल जीवन हरियाली यात्रा पर पटना एयरपोर्ट से पश्चिम चंपारण बगहा के लिए रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया और यात्रा की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कतार में खड़े जदयू कार्यकर्ता और मंत्रियों का अभिवादन स्वीकार करते रहे.
शिक्षा मंत्री ने दीं शुभकामनाएं
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली यात्रा सफल हो इसको लेकर हम लोगों ने मुलाकात की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं हैं. क्योंकि पर्यावरण सभी लोगों के लिए जरूरी है. पर्यावरण बचेगा तभी हमारा समाज बचेगा, हम लोग बचेंगे. वहीं, सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सीएम विकास के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी चाहते हैं. जिस तरह से जनजीवन हरियाली यात्रा को शुरू कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने एक नजीर पेश की है.
'बिहार में सबसे पहले शुरू हुई जल जीवन हरियाली यात्रा'
उन्होंने कहा कि जिस तरह जलवायु परिवर्तन का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. मौसम पर पड़ने लगा है. सबसे पहले बिहार ने ही इसे परखा है. बिहार में ही सबसे पहले जल जीवन हरियाली यात्रा शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन हमारी सरकार का दायित्व है कि सिर्फ विकास ही नहीं पर्यावरण की रक्षा के लिए भी हम काम करें और वह काम हमारे सीएम ने शुरू कर दिया है. हम उन्हें शुभकामना देते हैं कि वह इस काम में सफल हों.