पटना: बिहार की राजधानी पटना नें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जेडीयू नेता, बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह के स्थानों पर छापा (IT raid on bases of JDU leader Gabbu Singh) मारा है. मिल रही जानकारी के अनुसार गब्बू सिंह के कई स्टाफ के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी के अनुसार गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. उनका संबंध ललन सिंह से काफी अच्छा रहा है. हालांकि, राजनीति में वह ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. छापेमारी के बाद ही कुछ पता चल पाएगाकि आखिर उनके ठिकानों पर छापेमारी में क्या कुछ बरामद हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः पटना में इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
झारखंड के आयकर विभाग की टीम भी पहुंची हैः बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह का घर पटना के शिवपुरी इलाके में है. जानकारी मिली है कि देर शाम तक इनकम टैक्स की छापेमारी चल सकती है. छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीम सुबह में ही पहुंच चुकी है. फिलहाल छापेमारी जारी है. सूचना यह भी मिल रही है कि झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची है. इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है. बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के 30 से अधिक ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है.
देर शाम तक चल सकती है छापेमारीः छापेमारी सुबह में शुरू हुई है. अभी छापेमारी शुरू हुए ज्यादा देर नहीं हुआ है. इनकम टैक्स के सारे अधिकारी अभी छापेमारी में लगे हुए हैं. यह छापेमारी कब तक चलेगी कुछ कहा नहीं जा सकता. हो सकता है कि दोपहर तक छापेमारी खत्म हो जाए. या फिर शाम तक चलेगी यह भी साफ नहीं है. अभी किसी भी अधिकारी ने छापेमारी के संदर्भ में कोई बयान नहीं दिया है. आधिकारिक बयान आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि छापेमारी में टीम को क्या कुछ मिला है.