ETV Bharat / city

...तो क्या BJP नेताओं को भुगतना पड़ रहा है सीएम नीतीश से नजदीकी का खामियाजा!

बिहार में एनडीए के दो बड़े घटक दल बीजेपी और जेडीयू झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश कर रही है, तो जेडीयू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है.विपक्ष ने बीजेपी के बड़े नेताओं को सूची में नहीं शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:42 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 11:07 PM IST

पटना: झारखंड के चुनावी अखाड़े में कई राजनीतिक दल भाग्य आजमा रहे हैं. बिहार में एक-दूसरे के सहयोगी बीजेपी और जेडीयू झारखंड में अलग-अलग राहों पर है. झारखंड चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है.

झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी और जेडीयू
बिहार में एनडीए के दो बड़े घटक दल बीजेपी और जेडीयू झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश कर रही है, तो जेडीयू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है. पहले चरण के लिए जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, इनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय के अलावा नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे स्टार प्रचारक हैं. बिहार के बाकी बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- 22 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, हारून रशीद की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

नीतीश के करीबी नहीं है स्टार प्रचारक
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार में नीतीश कुमार के बाद नंबर दो के नेता माने जाते हैं. सुशील मोदी पर नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप भी लगता आया है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सरीखे नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. लेकिन प्रेम कुमार ने अपनी बात रखी है.

केंद्रीय नेतृत्व तय करता है स्टार प्रचारक
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने झारखंड के 27 जिलों का दौरा किया था. अभी भी कई जिलों से नेता मुझे चुनाव प्रचार के लिए बुला रहे हैं. मैं उनके बुलावे पर चुनाव प्रचार में जरूर जाऊंगा. जहां तक स्टार प्रचारक बनाने का सवाल है तो यह केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.

विपक्ष ने खड़े किए सवाल
विपक्ष ने बीजेपी के बड़े नेताओं को सूची में नहीं शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो लोग नीतीश कुमार के नजदीकी हैं, उन्हें तवज्जो नहीं दी गई. सरयू राय ने अपनी पुस्तक का लोकार्पण नीतीश कुमार से कराया तो उनका टिकट कट गया और नीतीश कुमार के जो लोग करीबी हैं उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया. इससे साफ होता है कि बीजेपी और जेडीयू यानि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच कोई बड़े स्तर का मतभेद है.

इसे भी पढ़ें- सफेद हाथी बना बिहार राज्य आवास बोर्ड, अधर में लटकी है मध्यमवर्गीय परिवारों के आवास की योजना

बीजेपी ने पेश की सफाई
पूरे मामले पर बीजेपी ने सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि पार्टी जिस की उपयोगिता जहां समझती है उसे वहां लगाया जाता है. यह सब केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है. वैसे कुछ लोगों को बिहार चलाने के लिए छोड़ दिया गया है.सभी नेता अगर दूसरे राज्य चले जाएंगे तो फिर बिहार का क्या होगा.

पटना: झारखंड के चुनावी अखाड़े में कई राजनीतिक दल भाग्य आजमा रहे हैं. बिहार में एक-दूसरे के सहयोगी बीजेपी और जेडीयू झारखंड में अलग-अलग राहों पर है. झारखंड चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है.

झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी और जेडीयू
बिहार में एनडीए के दो बड़े घटक दल बीजेपी और जेडीयू झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश कर रही है, तो जेडीयू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है. पहले चरण के लिए जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, इनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय के अलावा नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे स्टार प्रचारक हैं. बिहार के बाकी बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- 22 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, हारून रशीद की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक

नीतीश के करीबी नहीं है स्टार प्रचारक
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार में नीतीश कुमार के बाद नंबर दो के नेता माने जाते हैं. सुशील मोदी पर नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप भी लगता आया है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सरीखे नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. लेकिन प्रेम कुमार ने अपनी बात रखी है.

केंद्रीय नेतृत्व तय करता है स्टार प्रचारक
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने झारखंड के 27 जिलों का दौरा किया था. अभी भी कई जिलों से नेता मुझे चुनाव प्रचार के लिए बुला रहे हैं. मैं उनके बुलावे पर चुनाव प्रचार में जरूर जाऊंगा. जहां तक स्टार प्रचारक बनाने का सवाल है तो यह केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.

विपक्ष ने खड़े किए सवाल
विपक्ष ने बीजेपी के बड़े नेताओं को सूची में नहीं शामिल किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जो लोग नीतीश कुमार के नजदीकी हैं, उन्हें तवज्जो नहीं दी गई. सरयू राय ने अपनी पुस्तक का लोकार्पण नीतीश कुमार से कराया तो उनका टिकट कट गया और नीतीश कुमार के जो लोग करीबी हैं उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया. इससे साफ होता है कि बीजेपी और जेडीयू यानि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के बीच कोई बड़े स्तर का मतभेद है.

इसे भी पढ़ें- सफेद हाथी बना बिहार राज्य आवास बोर्ड, अधर में लटकी है मध्यमवर्गीय परिवारों के आवास की योजना

बीजेपी ने पेश की सफाई
पूरे मामले पर बीजेपी ने सफाई दी है. पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि पार्टी जिस की उपयोगिता जहां समझती है उसे वहां लगाया जाता है. यह सब केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है. वैसे कुछ लोगों को बिहार चलाने के लिए छोड़ दिया गया है.सभी नेता अगर दूसरे राज्य चले जाएंगे तो फिर बिहार का क्या होगा.

Intro: झारखंड के चुनावी अखाड़े में कई राजनीतिक दल भाग्य आजमा रहे हैं बिहार में एक-दूसरे के सहयोगी रहे भाजपा और जदयू झारखंड के अंदर अलग अलग राह पर है झारखंड के चुनावी समर में नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है


Body:बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो बड़े घटक दल भाजपा और जदयू झारखंड में आमने-सामने हैं भाजपा अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश कर रही है तो जदयू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है पहले चरण के लिए जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है इसमें बिहार भाजपा के चार नेताओं का नाम शामिल है केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय के अलावा नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे स्टार प्रचारक हैं बिहार के बाकी बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली


Conclusion:उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार के अंदर नीतीश कुमार के बाद नंबर दो स्ट्रेचर के नेता माने जाते हैं सुशील मोदी पर नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप भी लगता है इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सरीखे नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया ।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा लेकिन प्रेम कुमार ने अपनी व्यथा जरूर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जाहिर की कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मैं झारखंड के 27 जिलों का दौरा किया था और अभी भी कई जिलों से नेता मुझे चुनाव प्रचार के लिए बुला रहे हैं मैन के बुलावे पर चुनाव प्रचार में जरूर जाऊंगा जहां तक स्टार प्रचारक बनाने का सवाल है तो यह केंद्रीय नेतृत्व तय करती है ।
विपक्ष ने भाजपा के बड़े नेताओं को सूची में नहीं शामिल किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि जो लोग नीतीश कुमार के नजदीकी हैं उन्हें तवज्जो नहीं दी गई सरयू राय ने अपनी पुस्तक का लोकार्पण नीतीश कुमार से कराया तो उनका टिकट कट गया और नीतीश कुमार के जो लोग करीबी हैं उन्हें स्टार प्रचारक नहीं बनाया गया ।
पूरे मामले पर भाजपा ने सफाई दी है पार्टी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि पार्टी जिस की उपयोगिता जहां समझती है उसे वहां लगाया जाता है और यह सब केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है वैसे कुछ लोगों को बिहार चलाने के लिए छोड़ दिया गया सभी नेता अगर दूसरे राज्य चले जाएंगे तो फिर बिहार का क्या होगा
Last Updated : Nov 20, 2019, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.