ETV Bharat / city

बिहार में 5 IPS का तबादला, विनय तिवारी भोजपुर तो कान्तेश कुमार मिश्रा बने औरंगाबाद के SP - बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग

बिहार में पांच IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. जारी अधिसूचना के अनुसार, विनय तिवारी को भोजपुर का एसपी ( Bhojpur SP ) बनाया गया है. वहीं, औरंगाबाद का कमान कान्तेश कुमार मिश्रा को सौंपा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

IPS transferred in Bihar
IPS transferred in Bihar
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 8:03 PM IST

पटना: बिहार में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला ( IPS Transferred In Bihar) हुआ है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विनय तिवारी को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. वहीं कान्तेश कुमार मिश्री को औरंगाबाद पुलिस का कप्तान ( Aurabgabad SP ) बनाया गया है.

इनके अलावा, स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. वहीं, विनीत कुमार पटना के ग्रामीण एसपी बनाया है, जबकि अम्बरीष राहुल को पटना मध्य का कमान सौंपा गया है.

वहीं, 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 3 पदाधिकारियों की व्यवसायिक प्रशिक्षण चरण 2 के पूरा होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापना की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिन आईएएस अधिकारियों को अनुमंडल में पदस्थापित किया गया है, उसमें समीर सौरभ को डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ), कुमार अनुराग, बिहार शरीफ ( नालंदा ) और सुमित कुमार को महनार ( वैशाली ) का SDO बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले गृह विभाग ने औंरगाबाद और भोजपुर के एसपी को मुख्यालय में पदस्थापित कर दिया था. दरअसल, बिहार के कई जिले में लगातार अवैध बालू का खनन हो रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई से जांच करवाई गई थी.

ये भी पढ़ें- पटना और औरंगाबाद के DTO के साथ डेहरी SDO का तबादला, भेजे गए सामान्य प्रशासन विभाग

जांच में कई पुलिस अधिकारी समेत दो आईपीएस अधिकारी का भी नाम सामने आया था. इसी मामले को लेकर भोजपुर जिले के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिक को ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया.

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार सरकार (Bihar Government) ने रोहतास के डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी ( Dehri SDO ) सुनील कुमार सिंह को हटा दिया था. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी ( Aurangabad DTO ) अनिल कुमार सिन्हा और पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम को भी सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना में योगदान करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार के इन 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का ट्रांसफर, लापरवाही बरतने पर मुख्यालय की कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित जिला के डीएम से कहा है कि तीनों अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर उनके पद से मुक्त कर दिया जाए.

बता दें कि डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग पटना भेजा गया है. इसी तरह पटना के डीटीओ पुरुषोत्तम और औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा को भी सामान्य प्रशासन विभाग पटना भेजा गया है.

पटना: बिहार में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला ( IPS Transferred In Bihar) हुआ है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विनय तिवारी को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. वहीं कान्तेश कुमार मिश्री को औरंगाबाद पुलिस का कप्तान ( Aurabgabad SP ) बनाया गया है.

इनके अलावा, स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. वहीं, विनीत कुमार पटना के ग्रामीण एसपी बनाया है, जबकि अम्बरीष राहुल को पटना मध्य का कमान सौंपा गया है.

वहीं, 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 3 पदाधिकारियों की व्यवसायिक प्रशिक्षण चरण 2 के पूरा होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापना की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिन आईएएस अधिकारियों को अनुमंडल में पदस्थापित किया गया है, उसमें समीर सौरभ को डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ), कुमार अनुराग, बिहार शरीफ ( नालंदा ) और सुमित कुमार को महनार ( वैशाली ) का SDO बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले गृह विभाग ने औंरगाबाद और भोजपुर के एसपी को मुख्यालय में पदस्थापित कर दिया था. दरअसल, बिहार के कई जिले में लगातार अवैध बालू का खनन हो रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई से जांच करवाई गई थी.

ये भी पढ़ें- पटना और औरंगाबाद के DTO के साथ डेहरी SDO का तबादला, भेजे गए सामान्य प्रशासन विभाग

जांच में कई पुलिस अधिकारी समेत दो आईपीएस अधिकारी का भी नाम सामने आया था. इसी मामले को लेकर भोजपुर जिले के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद जिले के एसपी सुधीर कुमार पोरिक को ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया.

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार सरकार (Bihar Government) ने रोहतास के डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी ( Dehri SDO ) सुनील कुमार सिंह को हटा दिया था. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी ( Aurangabad DTO ) अनिल कुमार सिन्हा और पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम को भी सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना में योगदान करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार के इन 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का ट्रांसफर, लापरवाही बरतने पर मुख्यालय की कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित जिला के डीएम से कहा है कि तीनों अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर उनके पद से मुक्त कर दिया जाए.

बता दें कि डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग पटना भेजा गया है. इसी तरह पटना के डीटीओ पुरुषोत्तम और औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा को भी सामान्य प्रशासन विभाग पटना भेजा गया है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.