पटना: आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर आने वाले 15 अगस्त को बिहार के सभी पंचायतों और वार्डों में में तिरंगा (Tricolor will be hoisted in all panchayats wards) लहराएगा. इसको लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी डीएम को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि आजादी के 75वें वर्षगांठ को देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार ने राज्य के सभी पंचायतों और वार्डों में तिरंगा लहराने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव इलाज के लिए जल्द जा सकेंगे सिंगापुर, पासपोर्ट नवीकरण के लिए कोर्ट से मिली अनुमति
डीएम को निर्देश जारी: राज्य से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 13 और 14 अगस्त को ग्राम पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाए, जिसमें पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्य, सरकारी कर्मी तथा संविदा कर्मी हिस्सा लेंगे. मंत्री सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि सभी डीएम को यह निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले सभी पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजित कर आजादी के विभिन्न पहलुओं और स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी लोगों को दें.पंचायत मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा सरकारी स्थानों पर ध्वजारोहण किया जाएगा.
सभी सरकारी भवनो मे फहराया जायेगा तिरंगा इस ग्राम सभा में भारत की आजादी की लड़ाई के विभिन्न पहलुओं एवं स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों पर प्रकाश डाला जाएगा.साथ ही योजनाओं का चयन किया जाएगा.पंचायत मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए सरकारी स्थानों यथा-पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, मनरेगा भवन एवं वार्ड में बने हर घर नल का जल की टंकी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
मंत्री ने कहा कि स्थानीय जीविका संगठनों से विभिन्न आकार यथा 20x30, 16x24, 6x9 का झंडा खरीदने को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड में ध्वजारोहण के लिए अधिकतम एक हजार रुपये छठे राज्य वित्त आयोग की सामान्य निधि से खर्च किया जाएगा. इस झंडे का उपयोग गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस आदि मौके पर किया जा सकता है.इस बात का ध्यान रखना है कि झंडा अधिनियम के अनुसार इसका सम्मान रखते हुए झंडोत्तोलन किया जाए और सूर्यास्त के पहले उतार कर इसे रख दिया जाए.
ये भी पढ़ेंःनागपंचमी पर उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के खुले पट, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता