ETV Bharat / city

भारत में निर्मित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की लॉन्चिंग, माइनस 20 डिग्री में भी काम करेगा कम वजन का इन्वर्टर - Union Minister RK Singh

आईआईटी पटना में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की लाउंचिंग (Innovative Products Launched At IIT Patna) हुई है. कम वजन के इन्वर्टर को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित देशों की तुलना में भारत ने रिसर्च और इनोवेशन में काफी प्रगति की है.

आईआईटी पटना में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की लाउंचिंग
आईआईटी पटना में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की लाउंचिंग
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:38 PM IST

पटना: इनोवेशन और आउट ऑफ बॉक्स आइडियाज के लिए पहचान बना चुकी आईआईटी पटना में रविवार को पहली बार भारत में निर्मित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (Battery Management System) लॉन्च हुआ है. इसके साथ ही लिथियम आयन बैटरी से चालित कम वजन का इन्वर्टर भी लॉन्च हुआ, जो एक चार्ज में एक सप्ताह तक काम कर सकता है और माइनस 15 से 20 डिग्री तापमान में भी अच्छी सर्विस दे सकता है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh), बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और भवन निर्माण अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से इसी लॉन्चिंग की.

ये भी पढ़ें: IIT पटना में कार्यशाला आयोजित, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सहायता का दिया आश्वासन

रिसर्च और इनोवेशन में प्रगति: इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप से दिल्ली से पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इससे जुड़े आधारभूत संरचना के विकास में भी केंद्र सरकार ने बड़े काम किए हैं. उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तुलना में भारत ने रिसर्च और इनोवेशन में आशातीत प्रगति की है. उन्होंने कहा कि विकसित देश रिसर्च और इनोवेशन की अहमियत समझते हैं. उन्होंने देश के उद्योगों को भी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया.

इन्वर्टर मेड इन बिहार प्रोडक्ट: वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये खुशी की बात है आईआईटी पटना में विकसित और निर्मित देश की पहली बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और लिथियन आयन बैटरी चालित कम वजन का इन्वर्टर मेड इन बिहार प्रोडक्ट भी है. कार्य़क्रम में आईआईटी पटना और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को लेकर धारणा बदलने के लिए हर किसी को प्रयास करने की जरूरत है. बिहार न सिर्फ इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और स्टार्टअप्स में आगे बढ़ रहा है, बल्कि राज्य के समग्र औद्योगिक विकास को एक साथ लेकर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिद्दत से राज्य को विकास के इस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां अब राज्य को तेजी से आगे ले जाने के लिए सभी आधारभूत संरचनाएं मौजूद हैं.

तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार: इस दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से यहां एक से एक प्रतिष्ठित संस्थान खुल चुके हैं और राज्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें आईआईटी पटना में रविवार को जिस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को लॉन्च किया गया है, वो इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन में सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके साथ ही आईआईटी पटना में बना लिथियम आयन बैटरी चालित कम वजन इन्वर्टर भी बहुत उपयोगी है. हल्के वजन, दीर्घ जीवन काल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले लिथियम आयन बैट्री के साथ लगे इस सूटकेस इन्वर्टर का वजन 6 से 15 किलोग्राम के बीच है. जिसकी ऊर्जा क्षमता 250, 500, 850 और 1000 वीए है.

ये भी पढ़ें: देश भर में सबसे आधुनिक होगा पटना का तारामंडल, मंत्री बोले- तकनीकि शिक्षा में भी बिहार हो रहा बेहतर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: इनोवेशन और आउट ऑफ बॉक्स आइडियाज के लिए पहचान बना चुकी आईआईटी पटना में रविवार को पहली बार भारत में निर्मित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (Battery Management System) लॉन्च हुआ है. इसके साथ ही लिथियम आयन बैटरी से चालित कम वजन का इन्वर्टर भी लॉन्च हुआ, जो एक चार्ज में एक सप्ताह तक काम कर सकता है और माइनस 15 से 20 डिग्री तापमान में भी अच्छी सर्विस दे सकता है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh), बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और भवन निर्माण अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से इसी लॉन्चिंग की.

ये भी पढ़ें: IIT पटना में कार्यशाला आयोजित, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सहायता का दिया आश्वासन

रिसर्च और इनोवेशन में प्रगति: इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप से दिल्ली से पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी और इससे जुड़े आधारभूत संरचना के विकास में भी केंद्र सरकार ने बड़े काम किए हैं. उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तुलना में भारत ने रिसर्च और इनोवेशन में आशातीत प्रगति की है. उन्होंने कहा कि विकसित देश रिसर्च और इनोवेशन की अहमियत समझते हैं. उन्होंने देश के उद्योगों को भी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया.

इन्वर्टर मेड इन बिहार प्रोडक्ट: वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये खुशी की बात है आईआईटी पटना में विकसित और निर्मित देश की पहली बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और लिथियन आयन बैटरी चालित कम वजन का इन्वर्टर मेड इन बिहार प्रोडक्ट भी है. कार्य़क्रम में आईआईटी पटना और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को लेकर धारणा बदलने के लिए हर किसी को प्रयास करने की जरूरत है. बिहार न सिर्फ इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और स्टार्टअप्स में आगे बढ़ रहा है, बल्कि राज्य के समग्र औद्योगिक विकास को एक साथ लेकर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिद्दत से राज्य को विकास के इस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां अब राज्य को तेजी से आगे ले जाने के लिए सभी आधारभूत संरचनाएं मौजूद हैं.

तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार: इस दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से यहां एक से एक प्रतिष्ठित संस्थान खुल चुके हैं और राज्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. आपको बता दें आईआईटी पटना में रविवार को जिस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को लॉन्च किया गया है, वो इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन में सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके साथ ही आईआईटी पटना में बना लिथियम आयन बैटरी चालित कम वजन इन्वर्टर भी बहुत उपयोगी है. हल्के वजन, दीर्घ जीवन काल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले लिथियम आयन बैट्री के साथ लगे इस सूटकेस इन्वर्टर का वजन 6 से 15 किलोग्राम के बीच है. जिसकी ऊर्जा क्षमता 250, 500, 850 और 1000 वीए है.

ये भी पढ़ें: देश भर में सबसे आधुनिक होगा पटना का तारामंडल, मंत्री बोले- तकनीकि शिक्षा में भी बिहार हो रहा बेहतर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.