ETV Bharat / city

पटना के ज्ञान भवन में शुरू हुआ इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, एक छत के नीचे मिलेंगे 10 देशों के सामान

पटना में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगा (India International Trade Fair held in Patna) है. यह ट्रेड फेयर 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा. ट्रेड फेयर में 10 विभिन्न देशों से आए हुए उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं. भारत के 12 राज्यों से आए हुए उद्यमी भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी यहां लगाए हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 11:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. मार्केटिंग एसोसिएट्स और बंगाल चैंबर्स की ओर से प्रत्येक वर्ष पटना के ज्ञान भवन में 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Ten Day India International Trade Fair in Patna) का आयोजन होता है. पटना में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का यह छठा संस्करण है. यह ट्रेड फेयर 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा. इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में कई देश के उद्यमी शामिल हो रहे हैं और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेले का किया उद्घाटन

पटना में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, दुबई, लेबनान, ट्यूनीशिया, सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं. ट्रेड फेयर में भारत के 12 राज्यों से आए हुए उद्यमी भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. बंगाल चैम्बर के अधिकारी चित्रगुप्त शाह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण देश में उत्पन्न हुई आर्थिक मंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है.

ट्रेड फेयर में 10 देश के उद्यमी हुए शामिल: 'यह प्रदर्शनी 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें 10 विभिन्न देशों से आए हुए उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं मेले में 200 से अधिक स्टॉल लगे हुए हैं. इस मेले में खाद्य सामग्री से लेकर फैशन, मेकअप, डिजाइनर कपड़े, सिल्क की साड़ियां, किचन सामग्री और इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रोडक्ट के तमाम स्टाल लगे हुए हैं. लोगों को एक छत के नीचे घर के किचन से लेकर इंटीरियर डिजाइनिंग तक के तमाम उत्पाद आसानी से यहां उपलब्ध है. भारत में तेजी से उभरते बाजार के रूप में पटना की स्थिति को देखते हुए यह मेगा इवेंट निसंदेह रूप से व्यापार को जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा.' - चित्रगुप्त शाह, बंगाल चैम्बर के अधिकारी

रूस यूक्रेन युद्ध दुखद: चित्रगुप्त शाह ने कहा कि रूस यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध वाकई एक दुखद स्थिति है. लेकिन यूरोपियन कंट्री से इसमें उद्यमियों की अधिक भागीदारी नहीं रही है. ऐसे में इस युद्ध का इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर पर कोई असर नहीं है. अफगानिस्तान के उद्यमी अभी भी अफगानिस्तान देश के नाम से ही यहां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं और एक से एक बेहतरीन ड्राई फ्रूट्स और होम डेकोरेशन के प्रोडक्ट उनके स्टॉल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ-साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें- पटना: ज्ञान भवन में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन, उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. मार्केटिंग एसोसिएट्स और बंगाल चैंबर्स की ओर से प्रत्येक वर्ष पटना के ज्ञान भवन में 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (Ten Day India International Trade Fair in Patna) का आयोजन होता है. पटना में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का यह छठा संस्करण है. यह ट्रेड फेयर 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा. इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में कई देश के उद्यमी शामिल हो रहे हैं और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेले का किया उद्घाटन

पटना में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, दुबई, लेबनान, ट्यूनीशिया, सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं. ट्रेड फेयर में भारत के 12 राज्यों से आए हुए उद्यमी भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. बंगाल चैम्बर के अधिकारी चित्रगुप्त शाह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण देश में उत्पन्न हुई आर्थिक मंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है.

ट्रेड फेयर में 10 देश के उद्यमी हुए शामिल: 'यह प्रदर्शनी 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें 10 विभिन्न देशों से आए हुए उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं मेले में 200 से अधिक स्टॉल लगे हुए हैं. इस मेले में खाद्य सामग्री से लेकर फैशन, मेकअप, डिजाइनर कपड़े, सिल्क की साड़ियां, किचन सामग्री और इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रोडक्ट के तमाम स्टाल लगे हुए हैं. लोगों को एक छत के नीचे घर के किचन से लेकर इंटीरियर डिजाइनिंग तक के तमाम उत्पाद आसानी से यहां उपलब्ध है. भारत में तेजी से उभरते बाजार के रूप में पटना की स्थिति को देखते हुए यह मेगा इवेंट निसंदेह रूप से व्यापार को जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा.' - चित्रगुप्त शाह, बंगाल चैम्बर के अधिकारी

रूस यूक्रेन युद्ध दुखद: चित्रगुप्त शाह ने कहा कि रूस यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध वाकई एक दुखद स्थिति है. लेकिन यूरोपियन कंट्री से इसमें उद्यमियों की अधिक भागीदारी नहीं रही है. ऐसे में इस युद्ध का इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर पर कोई असर नहीं है. अफगानिस्तान के उद्यमी अभी भी अफगानिस्तान देश के नाम से ही यहां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं और एक से एक बेहतरीन ड्राई फ्रूट्स और होम डेकोरेशन के प्रोडक्ट उनके स्टॉल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ-साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें- पटना: ज्ञान भवन में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन, उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.