पटना:बिहार में लगातार हो रही बारिश से राज्य की कई नदियों का जलस्तर (Water Level Of Rivers) बढ़ा हुआ है. प्रदेश की लगभग सभी नदियां इस समय खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पटना में भी गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. हालांकि गंगा का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है.
ये भी पढ़ें:गंडक, बूढ़ी और कोसी समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर, जानें कहां कितना खतरा
गंगा का जलस्तर पटना में अभी वार्निंग लेवल से 2 सेंटीमीटर नीचे है. केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारियों के अनुसार गंगा का जलस्तर रात में काफी तेजी से बढ़ता है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण सभी छोटी-बड़ी नदियां आपस में मिल गई हैं. जिस कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखा जा रहा है.
पटना स्थित एनआईटी गंगा घाट पर की सीढ़ियां पानी में डूब चुकी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार यहां बीते 24 घंटे में जलस्तर में लगभग 12 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. एनआईटी घाट पर सोमवार को शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर 47.45 मीटर दर्ज किया गया था. जबकि मंगलवार को 47.58 मीटर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:बिहार : श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक, गंगा घाटों पर नहीं पहुंचे श्रद्धालु
एनआईटी घाट स्थित केंद्रीय जल आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात के बाद से गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. जल आयोग के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर लगभग प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो अभी गंगा नदी वार्निंग लेवल से महज 2 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.