ETV Bharat / city

पटना: दानापुर में हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - etv bharat bihar

दानापुर में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का गंगा में विसर्जन किया गया. क्रेन से प्रतिमाओं का तालाब में विसर्जन के बाद निकाल दिया जा रहा था. घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस टीम तैनात की गयी है.

मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:03 PM IST

दानापुर: राजधानी पटना के दानापुर में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Danapur) का पावन त्योहार हर्षोंल्लास व उमंग के माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विजयादशमी को लेकर शनिवार को भी मां देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन (Immersion of Idols of Mother Goddess) का सिलसिला नगर में जारी है.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा में हुड़दंगई हुई तो खैर नहीं, ASP ने पुलिस फोर्स को दिये सख्त निर्देश

अनुमंडल प्रशासन ने नगर के प्रखंड कार्यालय परिसर में कृत्रिम तालाब (Artificial Lake), हाथीखाना मोड़ कृत्रिम तालाब व शाहपुर घाट पर कृत्रिम तालाब बनाया है. जहां पर देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. क्रेन से प्रतिमाओं का तालाब में विसर्जन के बाद निकाल दिया जा रहा था. इन घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस टीम तैनात किया गया है. वहीं, नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन करने के लिए प्रशासन ने रोक लगा दिया था. नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं की विसर्जन को लेकर पूजा समितियों के सदस्यों ने महानवमी को बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नारियाल घाट गंगा नदी में विसर्जन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि- 'वर्षों से पेठिया बाजार की बड़ी देवी जी, मछुआ टोली की काली जी, गोलापर रामजनकी मंदिर, व्यापार मंडल की बड़ी देवी जी व उतरी गोला रोड की छोटी देवी जी का प्रतिमाओं का नारियाल घाट गंगा नदी में विसर्जन होता आ रहा है. इस बार भी यहीं पर विजर्सन किया जायेगा.'

शुक्रवार की रात से पूजा समितियों ने प्रतिमाओं की गंगा नदी में विसर्जन किया. विजयदशमी के मौके पर पेठिया बाजार की बड़ी देवी जी, मछुआ टोली की मां काली, गोलापर रामजनकी मंदिर व्यापार मंडल की बड़ी देवी जी, उतरी गोला रोड की छोटी देवी जी, महावीर मंदिर की देवी जी समेत अन्य प्रतिमाओं का विजर्सन पारंपरिक रूप से डोली -कहर, गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ा व माता के जयकारे के साथ मनोहरी शोभा यात्रा निकाल कर पवित्र गंगा नदी में विसर्जित की गई.

ये भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर मनचलों ने की छेड़खानी, 2 के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं, सीओ ने बताया कि नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन करने पर प्रशासन ने रोका लगाया था. उन्होंने बताया कि जो पूजा समितियों द्वारा नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. उनपर एसडीओ विक्रम विरकर का दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन पर रोका लगायी गयी थी.

वहीं, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि प्रशासन ने प्रतिमाओं की विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाया था. जिसमें हाथीखाना मोड़ कृत्रिम तालाब में आठ प्रतिमाओं, प्रखंड कार्यालय परिसर कृत्रिम तालाब में चार व शाहपुर घाट कृत्रिम तालाब में 28 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने कहा कि- 'गंगा नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन करने वाले पूजा समितियों पर एसडीओ के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.'

ये भी पढ़ें- दानापुर में पुलिस ने तोड़ी भट्टी.. 25 सौ लीटर देसी शराब भी की नष्ट

ये भी पढ़ें- भैस की पूंछ पकड़ गंगा नदी पार करने के चक्कर में डूब गई जीवन की नैया

दानापुर: राजधानी पटना के दानापुर में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Danapur) का पावन त्योहार हर्षोंल्लास व उमंग के माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. विजयादशमी को लेकर शनिवार को भी मां देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन (Immersion of Idols of Mother Goddess) का सिलसिला नगर में जारी है.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा में हुड़दंगई हुई तो खैर नहीं, ASP ने पुलिस फोर्स को दिये सख्त निर्देश

अनुमंडल प्रशासन ने नगर के प्रखंड कार्यालय परिसर में कृत्रिम तालाब (Artificial Lake), हाथीखाना मोड़ कृत्रिम तालाब व शाहपुर घाट पर कृत्रिम तालाब बनाया है. जहां पर देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. क्रेन से प्रतिमाओं का तालाब में विसर्जन के बाद निकाल दिया जा रहा था. इन घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस टीम तैनात किया गया है. वहीं, नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन करने के लिए प्रशासन ने रोक लगा दिया था. नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं की विसर्जन को लेकर पूजा समितियों के सदस्यों ने महानवमी को बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नारियाल घाट गंगा नदी में विसर्जन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि- 'वर्षों से पेठिया बाजार की बड़ी देवी जी, मछुआ टोली की काली जी, गोलापर रामजनकी मंदिर, व्यापार मंडल की बड़ी देवी जी व उतरी गोला रोड की छोटी देवी जी का प्रतिमाओं का नारियाल घाट गंगा नदी में विसर्जन होता आ रहा है. इस बार भी यहीं पर विजर्सन किया जायेगा.'

शुक्रवार की रात से पूजा समितियों ने प्रतिमाओं की गंगा नदी में विसर्जन किया. विजयदशमी के मौके पर पेठिया बाजार की बड़ी देवी जी, मछुआ टोली की मां काली, गोलापर रामजनकी मंदिर व्यापार मंडल की बड़ी देवी जी, उतरी गोला रोड की छोटी देवी जी, महावीर मंदिर की देवी जी समेत अन्य प्रतिमाओं का विजर्सन पारंपरिक रूप से डोली -कहर, गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ा व माता के जयकारे के साथ मनोहरी शोभा यात्रा निकाल कर पवित्र गंगा नदी में विसर्जित की गई.

ये भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर मनचलों ने की छेड़खानी, 2 के खिलाफ FIR दर्ज

वहीं, सीओ ने बताया कि नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन करने पर प्रशासन ने रोका लगाया था. उन्होंने बताया कि जो पूजा समितियों द्वारा नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. उनपर एसडीओ विक्रम विरकर का दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने बताया कि नारियल घाट पर गंगा नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन पर रोका लगायी गयी थी.

वहीं, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि प्रशासन ने प्रतिमाओं की विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाया था. जिसमें हाथीखाना मोड़ कृत्रिम तालाब में आठ प्रतिमाओं, प्रखंड कार्यालय परिसर कृत्रिम तालाब में चार व शाहपुर घाट कृत्रिम तालाब में 28 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है. दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने कहा कि- 'गंगा नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन करने वाले पूजा समितियों पर एसडीओ के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.'

ये भी पढ़ें- दानापुर में पुलिस ने तोड़ी भट्टी.. 25 सौ लीटर देसी शराब भी की नष्ट

ये भी पढ़ें- भैस की पूंछ पकड़ गंगा नदी पार करने के चक्कर में डूब गई जीवन की नैया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.