पटना: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस फैसले को लेकर हर तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है. राजधानी में स्थित इमारत-ए-शरिया ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. संस्था ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
अयोध्या में विवादित जमीन पर फैसले के बाद पटना के फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. संस्था के ज्वाइंट सेक्रेट्री सनाउल हुदा कासमी ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने लोगों से देश में अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है.
अयोध्या मामले पर फैसला
गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. विवादित जमीन पर रामलला के हक में फैसला सुनाया गया. फैसले में कहा गया कि विवादित जमीन ट्रस्ट को सौंपा जाएगा, जो राम मंदिर का निर्माण करेगा. साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन अलग से दी जाएगी.