पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बोरिंग रोड चौराहे (Boring Road Intersection) का है. जहां, IDBI बैंक में रुपया जमा कराने ले जा रहे CNS कैश वैन (Cash Van) का चालक (Driver) 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. कैश वैन चालक सोनू की गिरफ्तारी के लिए, बुधवार रात से पटना के विभिन्न इलाकों में पुलिस छापेमारी (Police Raid) कर रही है.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन मानाने ससुराल गया था कृष्णमुरारी, घर लौटा तो उड़ा होश
कैश वैन से पैसा लेकर फरार होने वाला चालक सोनू कुमार शर्मा, जहानाबाद के भवानी चक इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पटना में वह परिवार के साथ रूपसपुर इलाके के महुआ बाग में रहता था. सोनू की गिरफ्तारी के लिए कल रात से पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, सीएनएस कंपनी के कैश वैन पर संजीव कुमार सहित दो कस्टोडियन एक राइफलमैन और एक चालक आईडीबीआई बैंक के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित एटीएम में रुपये जमा करवाने पहुंचे थे. दोनों कस्टोडियन और राइफलमैन कैश वैन से रुपए लेकर उतर गए और उसे एटीएम में जमा करने लगे.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन को महिला कांस्टेबल से पहनाई थी हथकड़ी... लालू के खिलाफ ताल ठोकने वाले IPS बने BSF के नए ADG
इतने में कैश वैन की गाड़ी सड़क पर लगने के कारण सड़क पर जाम लगने लगा. यह देख कस्टोडियन ने चालक को कैश वैन थोड़ी दूर, आगे बढ़ा लेने को कहा, एटीएम में रुपए जमा कर लेने के बाद, कस्टोडियन समेत अन्य कर्मियों ने जब कैश वैन को ढूंढना शुरू किया तो कैश वैन और चालक काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले.
वहीं, इस पूरे मामले में कैश वैन को लेकर भागने वाला कैश वैन का चालक सोनू जो 3 वर्षों से इस कंपनी में कार्यरत था. उसकी तस्वीर, चकाराम इलाके के अस्पताल इंडिया के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी खुद पैदल ही रुपये ले जाता दिख रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चालक के रूपसपुर स्थित किराए के मकान में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें- पटना में परिवहन निगम की नई पहल, राजधानी में गुरुवार से रात्रि बस सेवा की शुरुआत
छापेमारी के दौरान सोनू की पत्नी तो उसके घर पर जरूर मिली पर सोनू अपने घर से फरार हो गया था. सोनू के पिता इसी इलाके में अलग किराए के मकान पर रहते हैं. पुलिस ने उनसे भी जब पूछताछ की तो उन्होंने भी सोनू के बाबत पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी देने से परहेज किया. वहीं, पुलिस ने जब कैश वैन की खोज तेज की तो कैश वैन ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड स्थित बाटा दुकान के समीप मिली. कैश वैन का ताला पुलिस ने टूटा हुआ पाया है.
ये भी पढ़ें- पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया अंबेडकर छात्रवास का निरीक्षण
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में ड्राइवर के साथ थी पत्नी, पति ने रंगेहाथ पकड़ा तो ले गया थाने, बोला- साहब ये चोर है
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमशेर से इश्क कर बैठी पूजा, परिवारवालों ने कहा ना तो घर छोड़ लड़के के साथ भागी बेटी!