पटना: देश की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने 16 पन्नों का अलर्ट दिल्ली पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस (High Alert In Bihar On Republic Day) से शेयर किया है. अलर्ट में ( IB alert on republic day) ये आशंका जतायी गयी है कि ISI लश्कर समेत पाकिस्तान संचालित होने वाले तमाम आतंकी संगठन भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर धमाका करने की नापाक साजिश रच रहे हैं. इस बात का खुलासा खुफिया विभाग की ओर से जारी 16 पन्ने की रिपोर्ट में हुई है.
इसे भी पढ़ें : Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, IB अलर्ट
IB के खुफिया अलर्ट में भारत की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा मंडराने की बात कही गयी है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकी कभी भी अपना निशाना बना सकते हैं. इसकी प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे दहशतगर्दों ने रची है. IB की रिपोर्ट में नेपाल के रास्ते बिहार और फिर देश की राजधानी दिल्ली समेत दूसरे प्रदेशों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी आतंकी संगठनों ने की है.
आईबी की तरफ से जारी इस रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि, हाल ही में बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस समेत दूसरे राज्यों के आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है. मीटिंग के दौरान बिहार से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाकों को कैसे और सेसेटाइज (Security increased on indo nepal border) किया जाए. इसकी प्लानिंग कर कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन बिहार के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे रोहिंगिया मुस्लिमों को बतौर स्लीपर सेल भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की प्लांनिग कर रखे हैं.
ये भी पढ़ें : चिराग पासवान का दावा- बिहार में बहुत जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव, तैयारी में जुटे हैं CM नीतीश कुमार
ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि, इस बात को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि ADG बिहार पुलिस की इस कार्रवाई को सामान्य कार्रवाई बता रहे हैं. हालांकि आईबी की तरफ से जारी इस 16 पन्नों की रिपोर्ट पर रक्षा विशेषज्ञ ललन सिंह ने अध्ययन किया है. उन्होंने बताया कि, जिन बातों का खुलासा आईबी ने अपनी इस रिपोर्ट में की है, वे बेहद गंभीर हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा को और पुख्ता करने की जरूरत है.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में बड़े नेताओं और VVIP को निशाना बनाने का षड़यंत्र रच रहा है. और ये सब साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर की जा रही है. आईबी ने अपने इनपुट में सुरक्षा बलों को ऐसी जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों के गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर देश में दहशत फैलाने की आशंका जताई है. आईबी ने अलर्ट जारी कर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पुलिस ने मुठभेड़ में दो माओवादिओं को किया ढेर
सूत्रों के अनुसार खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में दहशत फैलाना चाहता है और वह आईएसआई (ISI) के इशारे पर ऐसा कर रहा है. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स लोकप्रिय नेताओं और वीवीआईपी को निशाना बनाना चाहता है. यही नहीं आतंकी गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी दहशत फैलाने की साजिश रचने में जुटा है. रिपोर्ट के अनुसार दहशतगर्द भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार, मॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों को भी निशाना बना सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP