ETV Bharat / city

BMSIC का GM संजीव रंजन निकला धनकुबेर, आय से पांच गुणा ज्यादा मिली संपत्ति - Huge Amount of Property Found In SVU Raid

बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक के यहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट का छापा (SVU Raid At BMSIC GM Locations ) देर रात तक जारी रहा. उनपर आय से अधिक 1.76 करोड़ से अधिक की राशि अर्जित करने के केस के बाद छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पहले एफआईआर में दर्ज राशि से पांच गुणा ज्यादा की संपत्ति मिली. आगे जांच में इसके और बढ़ने का अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर..

BMSIC
BMSIC
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 11:01 PM IST

पटना: बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक (Bihar Medical Service Infrastructure Corporation GM) के घर पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी (Special Vigilance Unit Raid) मंगलवार देर रात चली. उनके पास आय से 5 गुना अधिक संपत्ति का पता चला (Huge Amount of Property Found In SVU Raid) है. घर की तलाशी के दौरान इंडस्लैंड बैंक में एक लॉकर का भी पता चला था. आज सुबह जब एसयूवी की टीम आशियाना नगर स्थित बैंक पहुंची तो अभियुक्त की पत्नी के नाम से लगभग 40 लाख रुपये राशि बैंक के खाते में होने के प्रमाण मिले.

पढ़ें-बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक के ठिकानों पर निगरानी विभाग का छापा

अनुमान से पांच गुणा ज्यादा संपत्तिः संजीव रंजन के लॉकर की तलाशी के दौरान लगभग 15 लाख रुपए के सोने का आभूषण, 2 किलो चांदी और 40 लाख नकद उनके आशियाना स्थित फ्लैट से बरामद था. इसके अलावा उनके खाते में 40 लाख होने के कागजात मिले हैं. कुल मिलाकर अभी तक चल अचल संपत्ति प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) में वर्णित आय से अधिक संपत्ति की तुलना से लगभग 5 गुना अधिक है.

लिफ्ट और स्विमिंग पूल से सुसज्जित है घरः संजीव रंजन के आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित घर है जिसमें लिफ्ट और स्विमिंग पूल भी है. घर की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. संजीव रंजन चिकित्सा क्षेत्र के आधारभूत संरचनाओं के टेंडर में काफी अवैध संपत्ति बनाए गये हैं, जो विशेष निगरानी इकाई के अनुसंधान में आगे आएगा. दरअसल संजीव रंजन पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य अज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है.

27 जून को निगरानी ने दर्ज किया था केसः बता दें कि महाप्रबंधक संजीव रंजन (General Manager Sanjeev Ranjan) के ऊपर 27 जून को केस दर्ज किया गया था. उनपर 1.76 करोड़ से अधिक की राशि अर्जित करने का आरोप लगा है. मंगलवार को उनके तीन ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी हुई. मिली जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक संजीव रंजन के पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऑफिस बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रस्ट्रक्चर कोरपोरेशन लिमिटेड, राजीव नगर स्थित आवास देव लश काउंटी अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 4 और रामकृष्णानगर के शेखपुरा स्थित आवास पर SVU ने छापेमारी की थी.

पटना: बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक (Bihar Medical Service Infrastructure Corporation GM) के घर पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी (Special Vigilance Unit Raid) मंगलवार देर रात चली. उनके पास आय से 5 गुना अधिक संपत्ति का पता चला (Huge Amount of Property Found In SVU Raid) है. घर की तलाशी के दौरान इंडस्लैंड बैंक में एक लॉकर का भी पता चला था. आज सुबह जब एसयूवी की टीम आशियाना नगर स्थित बैंक पहुंची तो अभियुक्त की पत्नी के नाम से लगभग 40 लाख रुपये राशि बैंक के खाते में होने के प्रमाण मिले.

पढ़ें-बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक के ठिकानों पर निगरानी विभाग का छापा

अनुमान से पांच गुणा ज्यादा संपत्तिः संजीव रंजन के लॉकर की तलाशी के दौरान लगभग 15 लाख रुपए के सोने का आभूषण, 2 किलो चांदी और 40 लाख नकद उनके आशियाना स्थित फ्लैट से बरामद था. इसके अलावा उनके खाते में 40 लाख होने के कागजात मिले हैं. कुल मिलाकर अभी तक चल अचल संपत्ति प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) में वर्णित आय से अधिक संपत्ति की तुलना से लगभग 5 गुना अधिक है.

लिफ्ट और स्विमिंग पूल से सुसज्जित है घरः संजीव रंजन के आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित घर है जिसमें लिफ्ट और स्विमिंग पूल भी है. घर की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. संजीव रंजन चिकित्सा क्षेत्र के आधारभूत संरचनाओं के टेंडर में काफी अवैध संपत्ति बनाए गये हैं, जो विशेष निगरानी इकाई के अनुसंधान में आगे आएगा. दरअसल संजीव रंजन पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य अज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है.

27 जून को निगरानी ने दर्ज किया था केसः बता दें कि महाप्रबंधक संजीव रंजन (General Manager Sanjeev Ranjan) के ऊपर 27 जून को केस दर्ज किया गया था. उनपर 1.76 करोड़ से अधिक की राशि अर्जित करने का आरोप लगा है. मंगलवार को उनके तीन ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी हुई. मिली जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक संजीव रंजन के पटना के शास्त्रीनगर स्थित ऑफिस बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रस्ट्रक्चर कोरपोरेशन लिमिटेड, राजीव नगर स्थित आवास देव लश काउंटी अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 4 और रामकृष्णानगर के शेखपुरा स्थित आवास पर SVU ने छापेमारी की थी.

पढ़ें- कटिहार के रजिस्ट्रार जयकुमार के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

पढ़ें-VIDEO : ड्रग इंस्पेक्टर के घर नोट ही नोट, गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

पढ़ें- शैलेन्द्र कुमार भारती के यहां मिले 2 करोड़ से ज्यादा के जेवरात.. कुल संपत्ति तो पूछिए ही मत

Last Updated : Jun 29, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.