पटनाः बिहार में पकड़े गये शराब की खेपों को प्रशासन की ओर से नष्ट किया (Huge Amount Of Liquor Destroyed) जाता है. इसी कड़ी में पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल इलाके के 16 कांडों में जब्त लगभग 3222 लीटर जब्त शराब को प्रशासन की ओर से नष्ट कराया गया. इसमें करीब 1593 लीटर विदेशी एवं 1629 लीटर देशी शराब की खेप शामिल था. शराब नष्ट करने के दौरान मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार मौजूद थे.
पढ़ें- तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग
"कई थाना क्षेत्र के 16 कांडों में जब्त देशी-विदेशी शराब को नष्ट कर दिया है. आगे भी न्यायालय के आदेश पर पकड़ी गई शराब के खेपों को नष्ट किया जायेगा."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, मसौढ़ी
बोले पदाधिकीरीः एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. वहीं अब तक इधर बीते 1 सप्ताह में 20 शराब पीने वाले और चार विक्रेता गिरफ्तार किए गए हैं. यह कार्रवाई अनवरत चलती रहेगी. वहीं एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि लगातार मसौढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है.
पढ़ें-पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छूट पाएंगे आरोपी: मद्य निषेध मंत्री