पटनाः राजधानी पटना के गर्दनीबाग पुलिस ने भीखचक बाइपास के किनारे सड़क पर खड़ी एक बस के तहखाने से पुलिस ने 94 कार्टन विदेशी शराब बरामद (Huge Amount Of Alcohol Recovered From Bus In Patna) किया है. सभी शराब पंजाब निर्मित हैं. शराब को छिपाने के लिए बस के बीचों-बीच एक तहखाना बनाकर रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश परिवहन बस से शराब की तस्करी, सफर कर रहे 6 गिरफ्तार
गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि भीखचक इलाके के बाइपास के किनारे सड़क पर खड़ी एक बस के तहखाने में शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बस बंद थी. बस को खोलकर अंदर जाने पर पुलिस की सूचना सच साबित हुई. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि भीखचक बाइपास के पर खड़ी जय हनुमान नाम की बस के अंदर बने तहखाने से पुलिस ने कुल 94 कार्टन अवैध शराब की खेप बरामद की है. बस के अंदर पहली सीट से आखिरी सीट तक सुरक्षित तहखाना था.
तहखाना शराब के कार्टन की लंबाई-चौड़ाई के हिसाब से तैयार किया गया है. तहखाना इस तरह डिजाइन था, कि सवारी रहने पर बस में जांच के दौरान भी पता नहीं लग पाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया जय हनुमान बस का मालिक, कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था सहित अन्य मुद्दे की जांच की जा रही है. होली में शराब खपाने के लिए तस्करी के सवाल थानाध्यक्ष ने कहा कि होली हो या कोई अन्य पर्व-त्योहार शराब तस्करी के लिए किसी को इजाजत नहीं दी जायेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा से दरभंगा जा रही दो बसों से विदेशी शराब जब्त, चार गिरफ्तार
नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP