पटना: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि लॉक डाउन के दौरान अंतरराज्यीय सीमाओं पर ट्रकों की आवाजाही पर किसी किस्म की रोक ना लगाई जाए. भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र जारी किए हैं.
मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र
अजय भल्ला ने मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा है कि कई राज्यों से ऐसी शिकायतें मिली हैं कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्थानीय प्रशासन माल ढोने वाले वाहनों से पास की मांग कर रहा है. जबकि तीन अप्रैेल को ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए थे कि माल ढोने वाले वाहन जब अंतरराज्यीय सीमा पार करें तो उनकी आवाजाही पर कोई रोक ना लगाई जाए. ऐसा करना उचित नहीं है.
केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश
भल्ला ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार अपने आदेश से सुनिश्चित करे कि माल ढोने वाले वाहनों से अंतरराज्यीय सीमाओं पर अतिरिक्त पास की मांग ना की जाए, ना ही इन वाहनों को रोका जाए. अगर कोई माल ढोने वाला खाली ट्रक भी सीमा पार कर रहा हो ताे उस पर रोक नहीं लगाई जाए.