ETV Bharat / city

School Summer Vacation: 23 मई से 14 जून तक सभी निजी और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

बिहार में गर्मी से छात्रों का हाल (School Summer Vacation) बेहाल है. ऐसे में 23 मई से 14 जून तक सभी प्रइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. प्राइवेट स्‍कूलों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता ये है कि गर्मी की छुट्टी से पहले छात्रों का सिलेबस पूरा कर दें. वे तभी समर वेकेशन की छुट्टी तय करेंगे जब उनका सिलेबस पूरा हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर....

गर्मी की छुट्टी
गर्मी की छुट्टी
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:33 PM IST

पटना: बिहार में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी (Holiday in All Government and Private Schools in Bihar) हो गई है. सूबे के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. 23 मई से 14 जून तक निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बिहार में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. वहीं, दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. स्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर आम लोग तक इससे परेशान हैं. छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. 23 मई से 14 जून तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल का समय घटा दिया था.

ये भी पढ़ें- वकीलों ने पटना हाईकोर्ट में सामान्य कामकाज शुरू करने के लिए सौंपा ज्ञापन

23 मई से छुट्टी के पक्ष में नहीं हैं निजी स्कूल: बिहार के निजी स्कूल फिलहाल छुट्टियों (Holiday in Bihar) के पक्ष में नहीं हैं उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे जिससे सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में सिलेबस पूरा होने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी. हालांकि गर्मियों की छुट्टी की तारीख घोषित कर दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई का सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में सभी स्‍कूल अपना-अपना सिलेबस पूरा करने में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते तापमान के कारण छात्रों का स्‍कूल जाना मुश्‍क‍िल हो गया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने स्‍कूली छात्रों को 23 मई से समर वेकेशन देने का फैसला किया है. लेकिन प्राइवेट स्‍कूल इससे सहमत नहीं हैं.

प्राइवेट स्‍कूलों में सिलेबस पूरा करने की कोशिश: सभी प्राइवेट स्‍कूलों ने गर्मी की छुट्टी का शेड्यूल अपने अनुसार तैयार किया है. प्राइवेट स्‍कूलों ने यह साफ कर द‍िया है कि छात्रों को समर वेकेशन की छुट्टी स‍िलेबस पूरा होने के बाद ही दी जाएगी. प्राइवेट स्‍कूलों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता ये है कि गर्मी की छुट्टी से पहले छात्रों का सिलेबस पूरा कर द‍िया जाए. ताकि छात्र गर्मी की छुट्टी में पढ़ाई और रीविजन का काम पूरा कर सकें. निजी स्‍कूलों का कहना है कि गर्मी ज्‍यादा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर कोर्स पूरा नहीं हुआ तो छात्र और पिछड़ जाएंगे. ऐसे में कोर्स पूरा करने के बाद ही समर वेकेशन द‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी (Holiday in All Government and Private Schools in Bihar) हो गई है. सूबे के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. 23 मई से 14 जून तक निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बिहार में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. वहीं, दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. स्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर आम लोग तक इससे परेशान हैं. छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. 23 मई से 14 जून तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल का समय घटा दिया था.

ये भी पढ़ें- वकीलों ने पटना हाईकोर्ट में सामान्य कामकाज शुरू करने के लिए सौंपा ज्ञापन

23 मई से छुट्टी के पक्ष में नहीं हैं निजी स्कूल: बिहार के निजी स्कूल फिलहाल छुट्टियों (Holiday in Bihar) के पक्ष में नहीं हैं उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे जिससे सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में सिलेबस पूरा होने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी. हालांकि गर्मियों की छुट्टी की तारीख घोषित कर दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई का सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में सभी स्‍कूल अपना-अपना सिलेबस पूरा करने में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते तापमान के कारण छात्रों का स्‍कूल जाना मुश्‍क‍िल हो गया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने स्‍कूली छात्रों को 23 मई से समर वेकेशन देने का फैसला किया है. लेकिन प्राइवेट स्‍कूल इससे सहमत नहीं हैं.

प्राइवेट स्‍कूलों में सिलेबस पूरा करने की कोशिश: सभी प्राइवेट स्‍कूलों ने गर्मी की छुट्टी का शेड्यूल अपने अनुसार तैयार किया है. प्राइवेट स्‍कूलों ने यह साफ कर द‍िया है कि छात्रों को समर वेकेशन की छुट्टी स‍िलेबस पूरा होने के बाद ही दी जाएगी. प्राइवेट स्‍कूलों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता ये है कि गर्मी की छुट्टी से पहले छात्रों का सिलेबस पूरा कर द‍िया जाए. ताकि छात्र गर्मी की छुट्टी में पढ़ाई और रीविजन का काम पूरा कर सकें. निजी स्‍कूलों का कहना है कि गर्मी ज्‍यादा है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर कोर्स पूरा नहीं हुआ तो छात्र और पिछड़ जाएंगे. ऐसे में कोर्स पूरा करने के बाद ही समर वेकेशन द‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.