पटनाः ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECREU) की ओर से पटना में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaaroh At Patna) का आयोजन किया गया. मौके पर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इससे पहले ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की एक बैठक भी आयोजित की गयी. बैठक में कर्मचारी की समस्याओं और उसके समाधान के लिए रणनीति पर भी चर्चा की गयी.
ये भी पढ़ें- महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, सास-बहू और ननद-भौजाई ने जमकर उड़ाए गुलाल.. लगाए ठुमके
रेलवे के निजीकरण का विरोधः होली मिलन समारोह से पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन की शाखा परिषद की बैठक हुई. बैठक में केंद्न सरकार की ओर से रेलवे के निजीकरण का विरोध किया गया. कर्मचारियों के हितों में रेलवे के निजीकरण का आगे भी विरोध जारी रखने का फैसला शाखा परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस दौरान कर्मचारियों से जुड़े अन्य मुद्दों पर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी.
मौके पर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सहित कई पदाधिकारियों ने देश भर के रेलवे कर्मचारियों और भारतवासियों को बधाई दिया. बैठक के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एके शर्मा रेल सेवा से सेवानिवृत्त होने पर यूनियन के अबीर गुलाल लगाकर फूल माला पहनाकर विदाई दिया गया. होली के उमंग में डूबे रेलवे के कर्मचारियों ने होली के गानों पर झूमते हुए मेवा मिष्ठानों का भी जमकर लुफ्त उठाया.
ईस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कई वर्षों से इस तरह का आयोजन नहीं हो पा रहा था. कोरोना संकट और अन्य कारणों से विगत 3 वर्षों से एक दूसरे से हमलोग अच्छे ढंग से मिल भी नहीं पा रहे थे, लेकिन इस होली लोग एक दूसरे के गालों पर अबीर लगाकर बधाई दे रहे हैं. इसलिए ईश्वर का भी बहुत-बहुत धन्यवाद है.
ये भी पढ़ें-बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह, वृंदावन से आई टीम ने दी प्रस्तुति
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में होली पर मोदी और योगी की खूब बिक रही पिचकारी, तेजस्वी का भी खासा डिमांड
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP