पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से जवाब तलब किया है. जस्टिस आशुतोष कुमार की एकलपीठ रवि राज और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद की जाएगी.
क्या है मामला
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 29 सितम्बर 2019 के लिए मतदान हुआ था. इसमें मतदाता सूची में गड़बड़ी पाई गई थी. बीस-बीस सालों से कई मतदाता सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.
दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी JDU, प्रचार में उतरेंगे नीतीश कुमार
सुप्रीम कोर्ट के आदेश
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान को निबंधित नहीं किया गया है. साथ ही कोई भी पदाधिकारी लगातार 6 सालों से अधिक अपने पद पर नहीं बने रह सकते हैं. इन सभी का पालन नहीं किया जा रहा है, इसे लेकर हाईकोर्ट में शिकायत की गई थी.