पटना: बिहार में परिवार नियोजन कार्यक्रम (Family Planning Program in Bihar) को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर राज्य स्वास्थ्य समिति कई गतिविधियों का संचालन करती है. इस बार राज्य स्वास्थ्य समिति ने सफल कपल अभियान का शुभारंभ (Safal Couple Campaign) किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने रथे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
ये भी पढ़ें: आपात स्थिति में मरीजों का होगा बेहतर इलाज, सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी होंगे प्रशिक्षित: स्वास्थ्य मंत्री
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 'सफल कपल' रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार की प्रजनन दर में कमी (Reduction in Fertility Rate in Bihar) आई है. पिछले साल बिहार का फर्टिलिटी रेट 3.4 था, जो इस साल घटकर 3 प्रतिशत पर आ गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में ये दर 4 प्रतिशत से ज्यादा था, लेकिन अभी भी फर्टिलिटी रेट में कमी आई है. राष्ट्रीय स्तर पर फर्टिलिटी रेट जो 2 . 1 है, उसके बराबर लाने के लिए हमलोग प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा ज्यादा, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे रहना है सुरक्षित
मंगल पांडे ने कहा कि फिलहाल कई कार्यक्रम चलाकर विभाग लोगों को इसकी जानकारी देता है. इस बार भी सफल कपल रथ को हमने रवाना किया है. ये रथ फिलहाल 75 दिनों तक पटना, नालंदा और वैशाली जिले में जाएगा और लोगों को परिवार नियोजन को लेकर जानकारी देगा.
मंत्री ने कहा कि ये रथ खासकर नवदंपत्ति को परिवार नियोजन के बारे में बताएगा. साथ ही उनके जो प्रश्न होंगे, उसका भी जवाब देगा. इसमे एलसीडी लगे हुए हैं, जो परिवार नियोजन के साधन के बारे में भी लोगों को बताएगा और लोग किस तरह अपने पारिवारिक जीवन को सफल और सुखी रखे, इसकी भी जानकारी दी जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP