ETV Bharat / city

पटना: हाथीदह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार

एएसपी लिपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेंद्र पुल और हाथीदह में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.

हाथीदह पुलिस की बड़ी सफलता
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:34 PM IST

पटना: राजधानी के मोकामा इलाके में हाथीदह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजेंद्र पुल पर चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह के दो सदस्य गंगा नदीं में कूदकर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन हथियार और 8 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

Patna
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि राजेंद्र पुल के पास चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शंकर कुमार, राजा कुमार, बिहारी कुमार और टुनो महतो शामिल हैं. सभी अपराधी सिमरिया घाट के रहने वाले हैं. एएसपी ने बताया कि पुलिस को राजेंद्र पुल के पास हथियारबंद अपराधियों के होने की सूचना मिली थी. इसपर हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

हाथीदह पुलिस ने चार हथियारबंद अपराधियों को किया गिरफ्तार

घेराबंदी कर पकड़ा
हाथीदह पुलिस ने राजेंद्र पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देख अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया. जबकि गिरोह के दो सदस्य नदी में कूदकर भागने में सफल हो गए. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेंद्र पुल और हाथीदह में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है.

Ips lipi singh
लिपी सिंह, बाढ़ एएसपी

स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी रेल डकैती और लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस अब इनपर स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

पटना: राजधानी के मोकामा इलाके में हाथीदह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजेंद्र पुल पर चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह के दो सदस्य गंगा नदीं में कूदकर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन हथियार और 8 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

Patna
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि राजेंद्र पुल के पास चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शंकर कुमार, राजा कुमार, बिहारी कुमार और टुनो महतो शामिल हैं. सभी अपराधी सिमरिया घाट के रहने वाले हैं. एएसपी ने बताया कि पुलिस को राजेंद्र पुल के पास हथियारबंद अपराधियों के होने की सूचना मिली थी. इसपर हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.

हाथीदह पुलिस ने चार हथियारबंद अपराधियों को किया गिरफ्तार

घेराबंदी कर पकड़ा
हाथीदह पुलिस ने राजेंद्र पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देख अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया. जबकि गिरोह के दो सदस्य नदी में कूदकर भागने में सफल हो गए. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेंद्र पुल और हाथीदह में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है.

Ips lipi singh
लिपी सिंह, बाढ़ एएसपी

स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी रेल डकैती और लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस अब इनपर स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

Intro:पटना जिले के मोकामा इलाके में राजेंद्र पुल पर चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन हथियार और 8 गोलियां भी बरामद की गई हैं. गिरोह के दो सदस्य गंगा नदी में कूदकर निकल भागे.


Body:सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी राजेंद्र पुल और हाथीदह के इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है. सूचना मिलने के बाद हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. हाथीदह थाना ने तत्काल पुलिस जवानों के साथ घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देखकर अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. भाग रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में शंकर कुमार, राजा कुमार, बिहारी कुमार और टुनो महतो शामिल हैं. सभी अपराधी बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट के रहने वाले हैं. इनके पास से तीन देशी कट्टा और आठ 8 गोलियां बरामद की गई हैं.बरामद गोलियों में चार गोलियां थ्री नॉट थ्री पुलिस राइफल की हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है और ये पहले भी रेल डकैती और लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुके थे. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है.


Conclusion:बीते एक सप्ताह में हाथीदह थाना इलाके में दूसरी बार हथियार सहित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. हथियार के सहारे ही सभी अपराधी शराब की तस्करी में भी संलिप्त रहे हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.