ETV Bharat / city

मकर संक्रांति पर मांझी ने पूछा- 'बोले थे सरकार बनाएंगे, पार्टी में खुद भी हैं या निकल लिए' - आरजेडी नेता श्याम रजक

कुछ दिन पहले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा था कि आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली है. भूपेन्द्र यादव के बयान का समर्थन करते हुए जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा था कि जिस दिन भूपेन्द्र यादव चाह लेंगे उस दिन आरजेडी का बीजेपी में विलय हो जाएगा.

Jitan ram Manjhi
Jitan ram Manjhi
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 8:34 PM IST

पटना. आज मकर संक्रांति है, माना जाता है कि आज ही के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. जब तक सूर्य दक्षिणायन थे, तब तक बिहार की सियासत बातों से हो रही थी और कहा जा रहा था कि मकर संक्रांति का इंतजार कीजिए, बहुत कुछ होने वाला है. यानी खरमास बाद बिहार की सियासत खास होगी, कुछ हटकर होगी लेकिन अभी तक तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.

14 तारीख को बिहार में किसी तरह का सियासी बदलाव नहीं हुआ तो कभी आरजेडी के 'खास' रहे मांझी को मौका मिल गया और लगे हाथ पूछ लिया.

'आज ही ना 14 तारीख है जी? उ @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें. पता कीजिए तो कि उ लोग खुद ही राजद में है कि निकल लिया." जीतन राम मांझी, HAM प्रमुख

  • आज ही ना 14 तारीख है जी?
    @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें।
    पता किजिए तो कि उ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किस पर निशाना साध रहे मांझी?

अब आप सोच रहे होंगे कि मांझी बिना नाम लिए किस पर निशाना साध रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा था कि आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली है. भूपेन्द्र यादव के बयान का समर्थन करते हुए जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा था कि जिस दिन भूपेन्द्र यादव चाह लेंगे उस दिन आरजेडी का बीजेपी में विलय हो जाएगा.

देखें रिपोर्ट

श्याम रजक ने क्या कहा था

ललन सिंह के इस बयान पर आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा था कि 14 जनवरी का इंतजार कीजिए, जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी में शामिल होंगे और बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. जीतन राम मांझी बिना किसी का नाम लिए तंज कसते हुए तारीख की याद दिलाते हुए पूछा कि जेडीयू के 17 विधायकों के साथ लेकर महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा करने वाले आरजेडी के बड़े नेता कहां है, आरजेडी में हैं भी या नहीं.

पटना. आज मकर संक्रांति है, माना जाता है कि आज ही के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. जब तक सूर्य दक्षिणायन थे, तब तक बिहार की सियासत बातों से हो रही थी और कहा जा रहा था कि मकर संक्रांति का इंतजार कीजिए, बहुत कुछ होने वाला है. यानी खरमास बाद बिहार की सियासत खास होगी, कुछ हटकर होगी लेकिन अभी तक तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.

14 तारीख को बिहार में किसी तरह का सियासी बदलाव नहीं हुआ तो कभी आरजेडी के 'खास' रहे मांझी को मौका मिल गया और लगे हाथ पूछ लिया.

'आज ही ना 14 तारीख है जी? उ @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें. पता कीजिए तो कि उ लोग खुद ही राजद में है कि निकल लिया." जीतन राम मांझी, HAM प्रमुख

  • आज ही ना 14 तारीख है जी?
    @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें।
    पता किजिए तो कि उ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया।

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किस पर निशाना साध रहे मांझी?

अब आप सोच रहे होंगे कि मांझी बिना नाम लिए किस पर निशाना साध रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा था कि आरजेडी में बड़ी टूट होने वाली है. भूपेन्द्र यादव के बयान का समर्थन करते हुए जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा था कि जिस दिन भूपेन्द्र यादव चाह लेंगे उस दिन आरजेडी का बीजेपी में विलय हो जाएगा.

देखें रिपोर्ट

श्याम रजक ने क्या कहा था

ललन सिंह के इस बयान पर आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा था कि 14 जनवरी का इंतजार कीजिए, जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी में शामिल होंगे और बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. जीतन राम मांझी बिना किसी का नाम लिए तंज कसते हुए तारीख की याद दिलाते हुए पूछा कि जेडीयू के 17 विधायकों के साथ लेकर महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा करने वाले आरजेडी के बड़े नेता कहां है, आरजेडी में हैं भी या नहीं.

Last Updated : Jan 14, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.