पटनाः बिहार में इन दिनों राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. राजद की ओर से दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है. वहीं जदयू और भाजपा में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, जदयू में आरसीपी सिंह को लेकर नीतीश कुमार क्या कुछ फैसला लेते हैं, सबकी नजर इसी पर टिकी है. उधर आरसीपी सिंह के पटना आवास पर हलचल तेज है. उनके समर्थक लगातार उनसे मिलने आ रहे हैं. गुरुवार को निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह के अलावा जीतने नाम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी आरसीपी सिंह (HAM Spokesperson Danish Rizwan Met RCP Singh) से मुलाकात की.
पढ़ें-RCP सिंह से मिले निर्दलीय MLC महेश्वर सिंह, कहा- 'अच्छे लोगों को जरूर जाना चाहिए राज्यसभा'
"आरसीपी सिंह एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं. आज हमारी उनसे मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चाएं हुई. जहां तक आरसीपी सिंह के राज्यसभा उम्मीदवारी की बात है तो हमें भरोसा है कि एनडीए के वरिष्ठ नेता उन्हें ही राज्य सभा भेजेंगे. केंद्र में मंत्री रुप में अच्छा काम कर रहे हैं. बिहार के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. जीतन राम मांझी ने भी उनके समर्थन में बात कही है तो कहीं कोई सवाल नहीं रह जाता है. हम लोगों की तरफ से एनडीए नेतृत्व जरूर सही फैसला लेगा."- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
बता दें कि आरसीपी सिंह को लेकर फैसला नीतीश कुमार को करना है. पिछले दिनों सभी विधायकों और मंत्रियों से मुख्यमंत्री ने राय भी ले ली है. सब ने नीतीश कुमार को ही अधिकृत किया है तो ऐसे में नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं इस पर सबकी नजर बनी हुई है लेकिन जब तक फैसला नहीं हो जाता तब तक आरसीपी सिंह के आवास पर भी हलचल तेज है और मिलने जुलने वाले लगातार पहुंच रहे हैं.
पढ़ें - पत्रकार पूछते रहे सवाल- RCP सिंह जी आप राज्यसभा फिर से जाएंगे क्या? मिला ये जवाब
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP