पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मंगलवार को उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर एफआईआर दर्ज करवाई है. अब हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सीबीआई जांच की मांग की है.
केंद्र सरकार से मांग
दानिश रिजवान ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की. रिजवान ने कहा कि इस मामले को लेकर देशभर के युवाओं में नाराजगी है. पिता ने भी अब आरोप लगाए है. सुशांत का सुसाइड युवाओं के सपने का सुसाइड था. इसकी जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए.
फैन्स से अपील
हम नेता ने कहा कि अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं करवाती है तो ये माना जाना चाहिए कि केंद्र सरकार भी बॉलीवुड में शामिल माफिया तबके के लोगों से डरती है. इस चक्कर में इस मामले को ठीक से नहीं देख रही है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता के फैन्स और उनके लिए न्याय मांगने वालों को एकजुट होकर पुरजोर तरीके से सीबीआई जांच की मांग करने की अपील की.