ETV Bharat / city

नियमितीकरण की मांग के साथ JDU कार्यालय पहुंचे गेस्ट टीचर्स, दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:40 PM IST

इससे पहले इन शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. गेस्ट टीचर्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में हम 1 हजार 720 अतिथि शिक्षक हैं. सरकार हमें नियमित नहीं कर रही है. हमारी बहाली यूजीसी की गाइडलाइन के तहत की गई है.

Guest teachers
Guest teachers

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस दौरान बिहार में पहले से बहाल गेस्ट टीचर भी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को जेडीयू कार्यालय के बाहर इन्होंने प्रदर्शन किया.

यूजीसी की गाइडलाइन के तहत बहाली
इससे पहले इन शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. गेस्ट टीचर्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में हम 1 हजार 720 अतिथि शिक्षक हैं. सरकार हमें नियमित नहीं कर रही है. हमारी बहाली यूजीसी की गाइडलाइन के तहत की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अंधकारमय भविष्य की चिंता
सुपौल में कार्यरत शिक्षक सुमंत कुमार राव का कहना है कि हम लगातार कॉलेज में छात्रों को पढ़ाते रहे हैं. उसके बावजूद भी सरकार हमें नियमित नहीं कर रही है. हमारा भविष्य अंधकारमय है. वहीं दूसरे अतिथि शिक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सरकार से लगातार ज्ञापन देकर नियमितीकरण की मांग कर रहे है. इसे लेकर ना ही शिक्षा मंत्री कुछ बात कर रहे, ना ही मुख्यमंत्री संज्ञान ले रहे हैं.

आंदोलन की चेतावनी
शिक्षकों ने कहा कि हम जेडीयू कार्यालय अपना ज्ञापन देने आए हैं. उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर हमारी मांगों की अनदेखी करती है तो बिहार के 1720 अतिथि शिक्षक सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस दौरान बिहार में पहले से बहाल गेस्ट टीचर भी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को जेडीयू कार्यालय के बाहर इन्होंने प्रदर्शन किया.

यूजीसी की गाइडलाइन के तहत बहाली
इससे पहले इन शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. गेस्ट टीचर्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में हम 1 हजार 720 अतिथि शिक्षक हैं. सरकार हमें नियमित नहीं कर रही है. हमारी बहाली यूजीसी की गाइडलाइन के तहत की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अंधकारमय भविष्य की चिंता
सुपौल में कार्यरत शिक्षक सुमंत कुमार राव का कहना है कि हम लगातार कॉलेज में छात्रों को पढ़ाते रहे हैं. उसके बावजूद भी सरकार हमें नियमित नहीं कर रही है. हमारा भविष्य अंधकारमय है. वहीं दूसरे अतिथि शिक्षक राजेश कुमार का कहना है कि सरकार से लगातार ज्ञापन देकर नियमितीकरण की मांग कर रहे है. इसे लेकर ना ही शिक्षा मंत्री कुछ बात कर रहे, ना ही मुख्यमंत्री संज्ञान ले रहे हैं.

आंदोलन की चेतावनी
शिक्षकों ने कहा कि हम जेडीयू कार्यालय अपना ज्ञापन देने आए हैं. उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर हमारी मांगों की अनदेखी करती है तो बिहार के 1720 अतिथि शिक्षक सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.