पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति, और महान शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर बिहार और राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामना दी है. राज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों का ये दायित्व है कि वे बच्चों को ज्ञान-विज्ञान और विवेक सम्मत आचरण के लिए शिक्षित करें.
छात्रों का कुशल मार्गदर्शन शिक्षकों का दायित्व
फागू चौहान ने कहा कि बच्चों को सामाजिक मूल्यों जैसे सत्य, अहिंसा, करुणा, बंधुत्व, राष्ट्रीय एकता और विश्व मैत्री जैसी उत्तम भावनाओं का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित करना भी शिक्षकों की ही जिम्मेदारी है. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही छात्र युवा शक्ति को महान शिक्षाविद डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए कुशल मार्गदर्शन करना शिक्षकों का परम दायित्व है.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश की मौजूदगी में अपने ही जिले में सम्मानित किए जाएंगे 20 चयनित शिक्षक- शिक्षा मंत्री
'समाज के मेरुदंड हैं शिक्षक'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया. उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है. शिक्षक समाज के मेरुदंड हैं. इनको हर स्तर पर आदर और सम्मान मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
'भावी पीढ़ी को तैयार करें शिक्षक'
सीएम ने कहा कि शिक्षक देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करे कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा और सद्भाव की भावना विकसित हो. उनमें देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो, और वे अपनी योग्यता, ज्ञान-विज्ञान और व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्जवल करें.
शिक्षक दिवस पर कोरोना का असर
कोरोना वायरस के कारण इस बार शिक्षक दिवस पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है. जो कार्यक्रम हो रहे हैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित किए जा रहे हैं. शिक्षक संस्थान बंद होने के कारण वहां भी किसी तरह के कार्यक्रम नहीं हो रहे है.