पटना: अगर आप खेलने में अच्छे हैं और आपको अपनी प्रतिभा पर भरोसा है तो आपके लिए अच्छा मौका है. बिहार सरकार 21 खिलाड़ियों को नौकरी देने जा रही है. जी हां, आपने बिल्कुल सही जानकारी प्राप्त की है. दरअसल पुलिस विभाग ने खेल-कूद कोटा से पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन जारी किया है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 10 जुलाई से नौ अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार जिला पीआरओ भर्ती-2021: आवेदन का आज आखिरी दिन, 21-37 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका
कैसे करें जानकारी प्राप्त
यदि आप इच्छुक हैं तो आपको निर्धारित फार्म को पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कार्यालय, सरदार पटेल भवन के नाम आवेदन भेजना होगा. वैसे आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharpolice.bih.nic.in/ पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
खेल समिति द्वारा किया जाएगा प्रतिभा का खोज
इस भर्ती में सबसे प्रमुख बात यह है कि इसमें लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. DGP की अध्यक्षता में गठित खेल समिति द्वारा प्रतिभा का खोज किया जाएगा. इस समिति की जो अनुशंसा होगी उसी पर खिलाड़ियों की नियुक्ति होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, 8 हजार से ज्यादा सीटों के लिए ऐसे करें आवेदन
क्या चाहिए योग्यता
जो भी अभ्यर्थी इसके लिए इच्छुक हैं उन्हें 1 जुलाई 2021 से पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष डिग्री होना जरूरी है. जरूरी बात यह है कि सर्टिफिकेट देखने के बाद ही सेलेक्शन का ट्रायल लिया जाएगा. सेलेक्शन ट्रायल में अभ्यर्थियों को खेल-कूद कौशल, शारीरिक - स्वास्थ्य, खेल कूद में उसके भावी पहलुओं को निर्धारित किया जाएगा.
कैसे होगा चयन
कुल 100 अंकों के मानक पर अभ्यर्थियों को खड़ा उतरना होगा. इसमें कम से कम 60 अंक पाने वाले को ही उपयुक्त माना जाएगा. हालांकि जिसका अंक सबसे ज्यादा होगा उसको प्रथामिकता दी जाएगी. इसमें पूर्व खेल-कूद उपलब्धि का निर्धारण 70 अंक का रहेगा जबकि चयन परीक्षण के दौरान निर्धारण 30 अंक का होगा.