पटना: कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. जिस प्रकार से सेकेंड वेब आया है लोगों के दिलों में दहशत सी पैदा हो गयी है. महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामलों ने बिहार सरकार के माथे पर भी सिकन ला दिया है.
ये भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रद्द की गई कर्मियों की छुट्टी- मंगल पांडे
डॉक्टरों की छुट्टियां की गयी रद्द
अगर बात बिहार की हो तो डेढ महीने बाद यहां भी एक दिन में सौ से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद सरकार एक्शन में आ गयी है. जहां एक ओर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है वहीं अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें - बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
अस्पतालों में जोर-शोर से तैयारी
भागलपुर सहित विभिन्न जिलों के अस्पतालों में तैयारी शुरू भी हो चुकी है. हर स्थिति से निपटने के लिए यहां तैयारी की गयी है. अगर मामले बढ़े तो किस प्रकार से इसपर काबू पाया जाए इसको लेकर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - भागलपुर : मरीजों की संख्या बढ़ते ही तैयार होने लगा 50 बेड का कोरोना अस्पताल
ये भी पढ़ें - भागलपुर में कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट, सबौर रानी तालाब कंटेनमेंट जोन घोषित
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सघन जांच
पटना एयरपोर्ट पर जांच को और भी बढ़ा दिया गया है. विभिन्न जगहों से आ रहे लोगों की सघन जांच की जा रही है. इसके साथ-साथ रेलवे स्टेशनों पर भी जांच की जा रही है. चूंकि होली का त्यौहार है इसे देखते हुए जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. हालांकि कई स्टेशनों और बस स्टैंड पर लापरवाही भी बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें - पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आ रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट, दूसरे वेव की आहट से स्वास्थ्य विभाग सतर्क
नीतीश कुमार की डीएम के साथ बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. डीएम के साथ वो स्थिति की समीक्षा करेंगे. इधर वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है. कुल मिलाकर कहें तो कोरोना की फिर से हो रही वापसी को लेकर बिहार में पूरी तैयारी हो रही है.