ETV Bharat / city

पटना में दोस्त ने हत्या कर जमीन में दफनाया, पुलिस ने शव को निकाला - Land Trader Murdered in Patna

पटना में दोस्त ने हत्या कर शव को जमीन के अंदर दफनाया (Friend Killed and Buried in Ground in Patna) दिया था. पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव बाहर निकाला. पिछले 20 दिनों से युवक लापता था. परिजनों ने दोस्त के ऊपर हत्या का शक जताया था. उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

दोस्त की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने का मामला
दोस्त की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने का मामला
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 12:09 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. 20 दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव पुलिस ने उसके घर से दूर एक क्वार्टर के आंगन से गड्ढा खोदकर निकाला. युवक की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी थी और शव को जमीन में दफना दिया था. युवक के गायब होने के बाद जब परिवार वालों ने उसके दोस्त पर शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने पूरा मामला पुलिस के समक्ष बयां कर दिया. तब जाकर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से गड्ढा खोदकर शव बरामद किया. यह मामला पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकन्द सराय स्थित बंधुटोला का है. बंधुटोला के रहने वाले जमीन कारोबारी मनीष कुमार की हत्या (Land Trader Murdered in Patna) के आरोप में उसके दोस्त संतोष कुमार सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में खेत में पटवन करने गये किसान की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमीन कारोबार से जुड़ा था मनीष: बंधु टोला के स्व. सुखारी राय के घर का चिराग बुझ गया. मृतक मनीष अपनी विधवा मां और पत्नी व पुत्र का इकलौता सहारा था. पिता की पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. मृतक मनीष जमीन कारोबार कर परिजनों का भरण-पोषण करता था. मनीष की हत्या से परिजन सदमे में है. गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि पिछले 3 सिंतबर को शाम में मां का दवा लेने के लिए अपनी बाइक से घर से निकाला था.उसके घर नहीं लौटा तो मां ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मनीष का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने उसके दोस्त लक्ष्मीचक निवासी संतोष कुमार सोनी उर्फ छोटू कुमार पर शक जाहिर किया.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने निकाला शवः पुलिस ने पटना के जक्कनपुर से संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि तीन और दोस्तों के साथ मनीष की हत्या कर शव को खगौल थाना क्षेत्र के नेऊरा कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 466/B के आंगन में गड्ढा गोदकर दफना दिया है. इसके बाद पुलिस ने वहां से गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला. वही थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है और उसके निशानदेही पर उसके तीन दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या है मामलाः मनीष की हत्या कर र्क्वाटर में दफना देने की सूचना मिलने के बाद विधवां मां मानती देवी व पत्नी सरिता देवी का चित्कार कर उठी. मृतक की मां रो-रोकर कहती है - हे भगवान हमर घर के चिराग बुझा देल. वह विलाप करती हुई बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वही मृतक के पत्नी सरिता देवी व पुत्र दीपू कुमार समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था. बताया जाता है कि मृतक मनीष और संतोष जमीन का कारोबार करता था. उस दिन भी मनीष पॉकेट में चार लाख रुपये लेकर घर से निकाला था. हत्या के पीछे जमीन कारोबार में पैसे की लेन देन की बात बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि आरोपित संतोष टाइल्स मिस्त्री व ठेकेदारी के साथ जमीन का भी कारोबार करता है. संतोष ने उससे भी जमीन देने के नाम पर फर्जी कागजात बना आठ लाख रुपये ठग लिया था. इसको लेकर मनीष ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था. गिरफ्तार संतोष की निशानदेही पर तीन और की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"मुख्य आरोपी संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है. उसके निशानदेही पर उसके तीन दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- सफीर आलम, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः पटना के एलसीटी घाट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. 20 दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव पुलिस ने उसके घर से दूर एक क्वार्टर के आंगन से गड्ढा खोदकर निकाला. युवक की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी थी और शव को जमीन में दफना दिया था. युवक के गायब होने के बाद जब परिवार वालों ने उसके दोस्त पर शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने पूरा मामला पुलिस के समक्ष बयां कर दिया. तब जाकर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से गड्ढा खोदकर शव बरामद किया. यह मामला पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकन्द सराय स्थित बंधुटोला का है. बंधुटोला के रहने वाले जमीन कारोबारी मनीष कुमार की हत्या (Land Trader Murdered in Patna) के आरोप में उसके दोस्त संतोष कुमार सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में खेत में पटवन करने गये किसान की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमीन कारोबार से जुड़ा था मनीष: बंधु टोला के स्व. सुखारी राय के घर का चिराग बुझ गया. मृतक मनीष अपनी विधवा मां और पत्नी व पुत्र का इकलौता सहारा था. पिता की पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. मृतक मनीष जमीन कारोबार कर परिजनों का भरण-पोषण करता था. मनीष की हत्या से परिजन सदमे में है. गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि पिछले 3 सिंतबर को शाम में मां का दवा लेने के लिए अपनी बाइक से घर से निकाला था.उसके घर नहीं लौटा तो मां ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मनीष का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने उसके दोस्त लक्ष्मीचक निवासी संतोष कुमार सोनी उर्फ छोटू कुमार पर शक जाहिर किया.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने निकाला शवः पुलिस ने पटना के जक्कनपुर से संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि तीन और दोस्तों के साथ मनीष की हत्या कर शव को खगौल थाना क्षेत्र के नेऊरा कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 466/B के आंगन में गड्ढा गोदकर दफना दिया है. इसके बाद पुलिस ने वहां से गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला. वही थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है और उसके निशानदेही पर उसके तीन दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या है मामलाः मनीष की हत्या कर र्क्वाटर में दफना देने की सूचना मिलने के बाद विधवां मां मानती देवी व पत्नी सरिता देवी का चित्कार कर उठी. मृतक की मां रो-रोकर कहती है - हे भगवान हमर घर के चिराग बुझा देल. वह विलाप करती हुई बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वही मृतक के पत्नी सरिता देवी व पुत्र दीपू कुमार समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका था. बताया जाता है कि मृतक मनीष और संतोष जमीन का कारोबार करता था. उस दिन भी मनीष पॉकेट में चार लाख रुपये लेकर घर से निकाला था. हत्या के पीछे जमीन कारोबार में पैसे की लेन देन की बात बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि आरोपित संतोष टाइल्स मिस्त्री व ठेकेदारी के साथ जमीन का भी कारोबार करता है. संतोष ने उससे भी जमीन देने के नाम पर फर्जी कागजात बना आठ लाख रुपये ठग लिया था. इसको लेकर मनीष ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था. गिरफ्तार संतोष की निशानदेही पर तीन और की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"मुख्य आरोपी संतोष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है. उसके निशानदेही पर उसके तीन दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- सफीर आलम, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ेंः पटना के एलसीटी घाट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Sep 23, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.