पटनाः बिहार की राजधानी पटना में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चौथा स्थापना दिवस मनाया (Fourth Foundation Day of Dakshin Bihar Gramin Bank) गया. समारोह का आयोजन पटना के आर ब्लॉक के पास रविंद्र भवन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा बिहार के ग्रामीण इलाकों के विकास में ग्रामीण बैंक का योगदान काफी अहम रहा है. इस दौरना उन्होंने बैंक की ओर से कई नई स्कीमों और बैंक से जुड़ें पुस्तिकाओं का भी विमोचन किया.
ये भी पढ़ें: कभी गरजती थीं नक्सलियों की बंदूकें, आज फूलों की खेती से रंगीन हो रही है फिजां
स्थापना दिवस समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ एसए जावेद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बैंक की पहुंच काफी अच्छी है. बहुत संख्या में लोग इससे जुड़े हुए हैं. बैंक के माध्यम से सरकार की आर्थिक योजनाओं का लाभ लोगों को आसानी से मिल रहा है. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: IIT पटना को NIRF की रैंकिंग में मिला 51वां स्थान, उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्रालय को दिया धन्यवाद
बैंक के अध्यक्ष डॉ एस ए जावेद ने आगे बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर दो योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसमें पहला है आम लोगों के लिए ऑनलाइन ऋण आवेदन की सुविधा. इससे 5 मिनट में ही लोगों का आसानी से ऋण अप्रूव होगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ई-नारी शक्ति ऋण योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत महिला ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल या मोपेड खरीदने के लिए रियायती दर पर ऋण की सुविधा बैंक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी. इस अवसर पर बैंक के विशिष्ट ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें: NMCH के 17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, CM नीतीश के साथ सभी IMA की बैठक में हुए थे शामिल
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP