पटना: बिहार के पटना (Patna) जिला अंतर्गत भगवानगंज थाने के बारा गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह उर्फ विधायक जी के बेटे की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गयी है. मृतक का नाम निर्भय कुमार सिंह (28 वर्ष) बताया जाता है. मंगलवार की रात अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. प्रथमदृष्टया में इस घटना को चुनावी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना पाकर मसौढ़ी एसडीपीओ वैभव शर्मा भगवानगंज, मसौढ़ी समेत अन्य थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक निर्भय कुमार घर में खाना खा रहा था. इसी बीच अपराधियों ने आवाज देकर घर से बुलाया और थोड़ी ही दूरी पर सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर दो दिन पूर्व गांव में बैठक हुई थी. मुखिया प्रत्याशी के समर्थन को लेकर गांव के लोग दो भागों में बंट गए थे. इसी दौरान प्रतिद्वंद्वी गुट के एक युवक के साथ निर्भय की हाथापाई हो गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस भी पहुंची थी. विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इसी बीच अपराधियों ने गोली मारकर निर्भय की हत्या कर दी. बता दें कि पिछले पैक्स चुनाव में मतदान की पहली रात और अनुमंडल प्रशासन की तैनाती के बीच मतदान के दौरान बारा गांव में गोलियां चली थीं. बारा गांव पहले से नक्सल प्रभावित रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना सिविल कोर्ट में घुसने की फिराक में था फर्जी दारोगा, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा