पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश (Renu Devi Wished PM Modi Birthday) करते हुए कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा का दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विश्वकर्मा के अवतार हैं. जिसके कारण आज उनके नेतृत्व में देश का विकास काफी आगे बढ़ रहा है. विकास के कारण पूरे विश्व में हमारे देश का बोलबाला है. अमेरिका, इंग्लैंड, रूस जैसे देश भी अब पीछे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है और पूरे देश एवं महिलाओं की तरफ से उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें- ना बंगला ना गाड़ी, फिर भी करोड़पति हैं प्रधानमंत्री
पूर्व डिप्टी CM रेणू देवी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई : दरअसल राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित होटल अतुल इन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा पटना ग्रामीण के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी को लेकर प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी एवं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव शामिल हुए. जहां दोनो ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस दौरान दानापुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व एमएलए आशा सिन्हा भी मौजूद थी. रक्तदान शिविर में भाजपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा.
'प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है और पूरे देश एवं महिलाओं के तरफ से उन्हें जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. आज विश्वकर्मा पूजा का दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विश्वकर्मा के अवतार हैं. जिसके कारण आज उनके नेतृत्व में देश का विकास काफी आगे बढ़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता कुछ बनने के लिए नहीं आता, सेवा भाव से कार्यकर्ता हमारे पार्टी में जुड़ता है और प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे 20 दिनों तक सेवा सप्ताह के रूप में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाएगा.' - रेणू देवी, पूर्व डिप्टी सीएम
PM मोदी के बर्थडे पर रक्तदान शिविर का आयोजन : पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. जहां पहले दिन उनकी जीवनी के ऊपर पार्टी के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें उनके जीवन के बारे में और जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से लेकर अब तक जितने कार्य देश के लिए किए हैं, इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है. इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तमाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पिछले आठ साल से प्रधानमंत्री हैं. उससे पहले लगभग 15 साल वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर कई नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उनके जन्मदिन पर अक्सर विकासात्मक पहल की जाती है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'सेवा' गतिविधियां शुरू करती है. मोदी आज विविध क्षेत्रों के चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. वह नामीबिया से लाए चीतों को मध्य प्रदेश के एक राष्ट्रीय उद्यान में भी छोड़ेंगे.