पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) सुप्रीमो जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) पर हमला बोला है. मांझी ने लालू की एक पुरानी बात ट्वीट कर हमला बोला है.
मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि 'लालू यादव जी जब आप बिहार के अघोषित सीएम थे, तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था- “मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी”. खैर आज जीतन के डर से ही सही, पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया, ये डर अच्छा है…'
-
मा .@laluprasadrjd जी जब आप बिहार के अघोषित CM थें तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था-“मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी”
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खैर आज जीतन के डर से ही सही पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया
ये डर अच्छा है…
">मा .@laluprasadrjd जी जब आप बिहार के अघोषित CM थें तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था-“मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी”
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 6, 2021
खैर आज जीतन के डर से ही सही पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया
ये डर अच्छा है…मा .@laluprasadrjd जी जब आप बिहार के अघोषित CM थें तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था-“मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी”
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 6, 2021
खैर आज जीतन के डर से ही सही पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया
ये डर अच्छा है…
ये भी पढ़े- जीतन राम मांझी बोले- RJD में जम्हूरियत और जनतंत्र नहीं, वहां परिवारवाद और अधिनायकवाद है
बता दें कि बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लालू की पार्टी आरजेडी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तारापुर से अरूण साह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती सदा को टिकट दिया है. गणेश भारती मुसहर समाज से आते हैं.
गणेश भराती को कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर जीतन राम मांझी लालू पर हमला बोला है या यूं कहे तो कटाक्ष किया है. दशरथ मांझी को आगे कर हम HAM प्रमुख ने कहा है कि जो कल तक मुसहर को कुर्सी पर बैठाना नहीं चाहते थे, वो आज सम्मान के साथ चुनाव लड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव ( By-Election ) हो रहा है. तारापुर ( Tarapur ) और कुशेश्वरस्थान ( Kusheshwarsthan ) दोनों ही सीटें जदयू विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है.