ETV Bharat / city

घरों में घुसा गंगा के बाढ़ का पानी, सांप-बिच्छू के कारण जीना हुआ मुश्किल - बिहार में बाढ़

पटना में सिपाही घाट मोहल्ला में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. बाढ़ पीड़ित जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं. लोगों के घरों में तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े सांप भी निकलने लगे हैं. लोग डरे और सहमे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

पटना में घरों में घुसा बाढ़ का पानी
पटना में घरों में घुसा बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:48 PM IST

पटना: बिहार में गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है और साथ ही साथ कई नदियों का पानी भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. (Water Is Flowing Danger Mark) जलस्तर का आलम ये है कि कई जिलों के शहरों में पानी (Flood In Bihar) घुस गया है.

ये भी पढ़ें- चारों ओर बाढ़ का पानी, छप्पर पर बैठकर पढ़ाई कर रहा नीतीश

बाढ़ से कई जगह हाई-वे (High Way) पर भी पानी पहुंच गया है. इस कारण यातायात (Transportation) प्रभावित हुआ है. बाढ़ (Flood) का पानी रेल परिचालन (Rail Operations) को भी प्रभावित कर रहा है. लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर चुका है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Flood: कई गांवों में बढ़ा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
बता दें कि जहां लगभग दो से तीन हजार की आबादी वाला सिपाही घाट मोहल्ला में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. और लोग अब जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं.

सरकार के द्वारा काफी कुछ मदद की पहल लगातार की जा रही है फिर भी लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ का जायजा ले रहे हैं तो वहीं पटना के जिलाधिकारी भी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, राजधानी पर बाढ़ का खतरा बरकरार

लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. जिसके कारण कलेक्ट्रेट घाट स्थित सिपाही घाट मुहल्ला में भी लोगों के घरों में पूरी तरह पानी प्रवेश कर चुका है. लोगों के घरों में तरह-तरह के कीड़े मकोड़े सांप भी निकलने लगे हैं.

लोग डरे और सहमे हैं. जगह-जगह समुदायिक किचन की व्यवस्था की जा रही है साथ-साथ जानवरों को खाने के लिए चारे की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Patna News: नहर में डूबकर युवक की मौत, शव की तलाश जारी

मोहल्ला वासियों का साफ तौर पर कहना है कि दियारा इलाके के लोग तो भागकर इधर आ गए लेकिन हम लोग अपना घर छोड़कर अब कहां जा सकते हैं. काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं.

तरह-तरह के कीड़े मकोड़े सांप घर में निकल रहे हैं. मन में डर बैठा हुआ है. लोगों ने कहा कि खाने-पीने के लिए अब समस्या होने लगी है. सबसे बड़ी समस्या खाना बनाने की है. हम लोग चौकी के ऊपर चौकी रखकर खाना बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Flood: पुनपुन और धनरूआ को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि गंगा सहित उत्तरी बिहार की कई नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राजधानी पटना के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी के गंगाघाटों पर पूरी तरह बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वे खुद भी पटना और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई और सड़क मार्ग से सर्वेक्षण कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Flood News: मनेर दियारा के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन को मजबूर हुए लोग

ये भी पढ़ें- भागलपुर: घरों में बह रहा 10 फीट पानी, फिर भी जान जोखिम में डालकर डटे हैं बाढ़ पीड़ित

पटना: बिहार में गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है और साथ ही साथ कई नदियों का पानी भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. (Water Is Flowing Danger Mark) जलस्तर का आलम ये है कि कई जिलों के शहरों में पानी (Flood In Bihar) घुस गया है.

ये भी पढ़ें- चारों ओर बाढ़ का पानी, छप्पर पर बैठकर पढ़ाई कर रहा नीतीश

बाढ़ से कई जगह हाई-वे (High Way) पर भी पानी पहुंच गया है. इस कारण यातायात (Transportation) प्रभावित हुआ है. बाढ़ (Flood) का पानी रेल परिचालन (Rail Operations) को भी प्रभावित कर रहा है. लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर चुका है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Flood: कई गांवों में बढ़ा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
बता दें कि जहां लगभग दो से तीन हजार की आबादी वाला सिपाही घाट मोहल्ला में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. और लोग अब जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं.

सरकार के द्वारा काफी कुछ मदद की पहल लगातार की जा रही है फिर भी लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ का जायजा ले रहे हैं तो वहीं पटना के जिलाधिकारी भी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, राजधानी पर बाढ़ का खतरा बरकरार

लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. जिसके कारण कलेक्ट्रेट घाट स्थित सिपाही घाट मुहल्ला में भी लोगों के घरों में पूरी तरह पानी प्रवेश कर चुका है. लोगों के घरों में तरह-तरह के कीड़े मकोड़े सांप भी निकलने लगे हैं.

लोग डरे और सहमे हैं. जगह-जगह समुदायिक किचन की व्यवस्था की जा रही है साथ-साथ जानवरों को खाने के लिए चारे की भी व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Patna News: नहर में डूबकर युवक की मौत, शव की तलाश जारी

मोहल्ला वासियों का साफ तौर पर कहना है कि दियारा इलाके के लोग तो भागकर इधर आ गए लेकिन हम लोग अपना घर छोड़कर अब कहां जा सकते हैं. काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं.

तरह-तरह के कीड़े मकोड़े सांप घर में निकल रहे हैं. मन में डर बैठा हुआ है. लोगों ने कहा कि खाने-पीने के लिए अब समस्या होने लगी है. सबसे बड़ी समस्या खाना बनाने की है. हम लोग चौकी के ऊपर चौकी रखकर खाना बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Flood: पुनपुन और धनरूआ को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि गंगा सहित उत्तरी बिहार की कई नदियां इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राजधानी पटना के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं. राजधानी के गंगाघाटों पर पूरी तरह बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. मुख्यमंत्री खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वे खुद भी पटना और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई और सड़क मार्ग से सर्वेक्षण कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Flood News: मनेर दियारा के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन को मजबूर हुए लोग

ये भी पढ़ें- भागलपुर: घरों में बह रहा 10 फीट पानी, फिर भी जान जोखिम में डालकर डटे हैं बाढ़ पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.