पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में लूटपाट मामले में पुलिस ने पांज बदमाशों को गिरफ्तार (Five criminals arrested from Patna) किया है. उनके पास से लूट की चार बाइक, देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद हुई है. दानापुर में एम्स दीघा एलिवेटेड पथ पुल पर राहगीरों से पिस्तौल के नोक पर लूटपाट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.
ये भी पढ़ेंः लूट कांड का मसौढ़ी पुलिस ने किया खुलासा, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
लूटी गई चार बाइक बरामदः पुलिस ने सभी को खगौल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में खगौल निवासी विकास कुमार, राजेश कुमार, चंदन राज, अभिषेक कुमार उर्फ राजा व रिशु कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई चार बाइक, एक देसी पिस्तौल व एक गोली बरामद हुई है. पुलिस ने सूचना के आधार पर लूटकांड में शामिल दो अपराधी को खगौल इलाके से गिरफ्तार किया गई. छापेमारी में थानाध्यक्ष रामानुज राम समेत पुलिस बल शामिल थे.
क्या था मामला : पटना वेस्ट सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 21 अगस्त को रूपसपुर थाने के एम्स दीघा एलिवेटेड पुल पर एक राहगीर से उसकी स्कूटी के साथ रुपये व मोबाइल पिस्तौल की नोक पर लूट लिया गया था. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस घटना के बाद पुल पर कई और घटना होने के बाद पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित की. इस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और सफलता हासिल हुआ.
21 अगस्त को रूपसपुर थाने के एम्स दीघा एलिवेटेड पुल पर एक राहगीर से उसकी स्कूटी के साथ रुपया और मोबाइल लूट ली गई थी. इसके बाद वहां और कई घटनाएं हुई. इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया -राजेश कुमार, पटना सिटी एसपी वेस्ट
ये भी पढ़ेंः पटना में लूट से पहले ही पुलिस ने किया 6 लुटेरों को गिरफ्तार