पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ (Crime Graph Has Increased In Bihar) इन दिनों काफी बढ़ गया है. आये दिन हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाएं अब आम हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला बिहटा में देखने को मिला है. दरअसल, राजधानी पटना से सटे बिहटा-मनेर NH-30 मार्ग के पितांबरनगर स्थित अहिल्या कॉम्प्लेक्स के पास के दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने घर के नीचे लगे कार पर जमकर फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. हालांकि घटना के बाद से बाइक बदमाश मौके से फरार हो गए.
ये भी पढे़ं- नालंदा में पूर्व मुखिया के घर पर फायरिंग, हाल में अपराधियों ने मुखिया पति को मारी थी गोली
घर के बाहर फायरिंग : दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के पीछे लड़की का विवाद बताया जा रहा है. कार के मालिक मनीष कुमार ने कहा कि- 'वह अपने कार को अहिल्या कॉम्प्लेक्स के नीचे लगाकर अपने फ्लैट में सोया था. उसके बाद लोगों से सूचना मिली की मेरे कार पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की है. हालांकि गोली चलाने वाले की पहचान मैंने की है, जो मेरा दोस्त है. घटना मेरे दोस्त और गर्लफ्रेंड के विवाद को लेकर हुई है. कुछ दिन पूर्व मैंने अपने दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा था. जिसको लेकर मैंने दोस्त को मना किया. इसीको लेकर दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड ने मेरे फोन पर कॉल करके धमकी देते हुए जान से मारने की बात कही है. संभावना है कि इन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मैंने पूरी घटना पुलिस को बताया है और स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.'
Girl Friend विवाद में फायरिंग : इधर घटना की पुष्टि करते हुए का थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पितांबरनगर के अहिल्या कॉम्प्लेक्स के पास कार पर बाइक सवार बदमाशों के द्वारा फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. फिलहाल घटना के कारण लड़की का विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची बिहटा थाना के एसआई मुन्ना पासवान ने काह कि मामले की जांच की जा रही है.
'अहिल्या कॉम्प्लेक्स के पास फायरिंग की सूचना प्राप्त होने के बाद घटनास्थल पहुंचने पर तीन खोखा बरामद किया गया है. जांच के क्रम में पता चला है कि घर के बाहर लगे कार पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कार के मालिक ने आवेदन थाने में दिया है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार बाइक सवार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में छापेमारी में जुटी हुई है.' - मुन्ना पासवान, एसआई, बिहटा थाना