पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात पीएमसीएच में गोलीबारी (Firing in PMCH) करने का मामला सामने आया है. बाइक सवारों अपराधियों ने परिसर में फायरिंग कर दहशत फैला दिया. बताया जा रहा कि गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे अस्पताल परिसर में कई राउंड फायरिंग हुई. पोस्टमार्टम हाउस के पास असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. हालांकि फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में हत्या की नीयत से मजदूर का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
PMCH में फायरिंग: पीएमसीएच परिसर में जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, उस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंचे पीरबहोर थाने की पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से कुल 4 खोखे बरामद किए. अचानक पीएमसीएच परिसर में ताबड़तोड़ पांच, छह राउंड चली गोलियों की आवाज सुन, परिसर में मौजूद लोग डर गए. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने से पुलिस को कॉल कर दे रात यह जानकारी दी. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पीरबहोर टीओपी प्रभारी मौके पर पहुंच इस मामले की जांच में जुट गए हैं.
अस्पताल परिसर में डर का माहौल: मामले की जानकारी देते हुए, पीरबहोर थाना प्रभारी सबी उल हक ने बताया कि पीएमसीएच पोस्टमार्टम के नजदीक वाली सड़क पर देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. पीएमसीएच परिसर में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इस पूरी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.
'पीएमसीएच के एंट्री और एग्जिट के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के विजुअल्स के माध्यम से पीएमसीएच पोस्टमार्टम रूम के नजदीक वाली सड़क पर गोली चलाने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.' - सबी उल हक, पीरबहोर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- छपरा में मोबाइल ने बचाई युवक की जान, फायरिंग के दौरान गोली आकर पॉकेट में रखे फोन में अटकी
ये भी पढ़ें- Crime in Araria: पूर्व के चुनावी रंजिश में जमकर बमबाजी और फायरिंग, 2 की हालत नाजुक