पटनाः राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र (Jakkanpur Police Station) में अपने मौसेरे भाई को गोली मारने के आरोपी गोलू को पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Firing In Patna Accused Arrested) कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी संजय नगर इलाके के रोड नंबर 2 से की गई है. मामले में गोलू के मां को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एएसपी पटना सदर संदीप सिंह (ASP Patna Sadar Sandeep Singh) बीते 18 जुलाई को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 5 में रहने वाले गोलू कुमार नाम के एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई चंदन को महज ₹50000 के विवाद में गोली मार दिया था. गोलीबारी में चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जारी है.
"इस पूरे मामले में गोलू को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके के रोड नंबर 2 से गिरफ्तार किया गया और गोलू के निशानदेही पर उसकी मां रिंकू देवी को भी गिरफ्तार किया गया है गोलू की गिरफ्तारी के बाद गोलू की निशानदेही पर एक 7.65 एमएम के देसी पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है फिलहाल इस मामले में गोलू सहित रिंकू देवी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है."-संदीप सिंह, एएसपी पटना सदर
सुबह में भाई से विवाद, रात में मार दी गोलीः दरअसल 18 जुलाई को संजय नगर रोड नंबर 5 में रहने वाला गोलू अपने ही मौसेरे भाई चंदन के साथ सुबह में विवाद हुआ. इसके बाद गोलू ने उसी रात करीब 11:00 बजे अपने मौसेरे भाई चंदन पर फायरिंग कर घायल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में गोलू को आनन-फानन में नजदीकी के अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें- पटना में शराब माफिया की हत्या, पुलिसकर्मी के मकान में रहकर करता था धंधा
गिरफ्तार आरोपी घायल का मौसेरा भाईः वारदात के अनुसंधान के लिए जक्कनपुर थाने की पुलिस ने एक टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस जांच के दौरान जानकारी सामने आई थी गोलू का हाल के दिनों में अपने ही मौसेरे भाई के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. हरियाणा के पानीपत के एक फैक्ट्री में काम करने वाला गोलू जो बीते 15 दिन पहले ही पटना पहुंचा था. उसने आवेश में आकर अपने ही मौसेरे भाई चंदन को उसके घर के पास गोली मार दी थी.