पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) चल रही है, जिसके मद्देनजर पंचायतों में चुनाव को लेकर काफी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान आपसी रंजिश की खबरे सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में दानापुर (Ganghara Panchayat of Danapur Diara) दियारा के गंगहारा पंचायत में आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना हुई.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का समापन: 4 विधेयक पारित.. CAG रिपोर्ट और छोटे सेशन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा
आपको बताएं कि, शाहपुर थाना के दियारा में आपसी रंजिश में दो बाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 6 राउंड फायरिंग की. हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत की सूचना नहीं है. फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम गंगहारा में गोलीबारी हुई.
वहीं गंगहारा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमकार नाथ शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पद पर मेरी पत्नी पुष्पा देवी प्रत्याशी है, और उनके पक्ष में सिसवानी से प्रचार प्रसार करके अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार तीन-चार की संख्या में लोग आये और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे. घटना के दौरान मेरा पुत्र अमरीश शर्मा को थोड़ी चोट भी आई है. उन्होंने बताया कि किसी तरह हमलोग जान बचाकर वहां से भागे हैं.
ये भी पढ़ें- निक्की हेंब्रम ने कहा- कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी, नीतीश कुमार हमारे गार्जियन
दरअसल, शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा गंगहारा पंचायत में चुनाव को लेकर दहशत बनाने के लिए आपसी रंजिश में 6 राउंड फायरिंग की गई है, थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि आपसी रंजिश में फायरिंग हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP