ETV Bharat / city

पटना: लॉकडाउन में बढ़ीं आपराधिक घटनाएं, जमीन विवाद को लेकर 2 गुटों में गोलीबारी

राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बेला गांव में शुक्रवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में 3 लोग घायल हैं.

firing
firing
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:48 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:53 PM IST

पटना: लॉकडाउन में सभी लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन अब इस लॉकडाउन में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ये पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. शुक्रवार को सरकारी जमीन को हड़पने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो और कई राउंड गोली भी चली.

रास्ते को लेकर विवाद
ये पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. यहां सरकारी जमीन पर रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके साथ ही कई राउंड गोली भी चली. वहीं, इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी का इलाज पटना में चल रहा है.

firing
जमीन विवाद में मारपीट

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
गोली चलाने वाला युवक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी करके गोली चलाने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि सरकारी जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने लड़ाई की.

एक दिन पहले भी सामने आया था मारपीट का मामला
इस गोलीबारी की घटना में घायल में गिरिजा राय, बिरजा राय और सिटी राय हैं जो पटना में भर्ती हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. बता दें कि एक दिन पहले ही बिहटा के आनंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट हुई थी. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अब दूसरी घटना भी सामने आ गई.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?
वहीं, इस पूरे मामले पर नेउरा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व के रास्ते एवं जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसके साथ ही तीन राउंड गोली चली है, जिसमें तीन लोग जख्मी है. घायलों का इलाज पटना के हाईटेक अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल घायलों के बयान पर गोली चलाने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.

पटना: लॉकडाउन में सभी लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन अब इस लॉकडाउन में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ये पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. शुक्रवार को सरकारी जमीन को हड़पने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो और कई राउंड गोली भी चली.

रास्ते को लेकर विवाद
ये पूरा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बेला गांव का है. यहां सरकारी जमीन पर रास्ते के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके साथ ही कई राउंड गोली भी चली. वहीं, इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी है. सभी का इलाज पटना में चल रहा है.

firing
जमीन विवाद में मारपीट

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
गोली चलाने वाला युवक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी करके गोली चलाने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घायल युवक के परिजनों का कहना है कि सरकारी जमीन पर जबरदस्ती रास्ता बनाने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने लड़ाई की.

एक दिन पहले भी सामने आया था मारपीट का मामला
इस गोलीबारी की घटना में घायल में गिरिजा राय, बिरजा राय और सिटी राय हैं जो पटना में भर्ती हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. बता दें कि एक दिन पहले ही बिहटा के आनंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट हुई थी. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अब दूसरी घटना भी सामने आ गई.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?
वहीं, इस पूरे मामले पर नेउरा थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व के रास्ते एवं जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसके साथ ही तीन राउंड गोली चली है, जिसमें तीन लोग जख्मी है. घायलों का इलाज पटना के हाईटेक अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल घायलों के बयान पर गोली चलाने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.