ETV Bharat / city

करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा.. जानिए कितनी है सलाना आय - बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा

करोड़ों की मालकिन अभिनेत्री नेहा शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसकी मुख्य वजह इनकी आय और सोशल मीडिया पर सक्रियता है. इसके अलावा 25 नवंबर को इनकी Illegal Season2 रिलीज हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

फोटो नेहा शर्मा के FB वॉल से
फोटो नेहा शर्मा के FB वॉल से
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:16 AM IST

पटनाः अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma) इन दिनों सुर्खिंयों में हैं. इसका कारण इनकी संपत्ति है. आज के समय में नेहा शर्मा का नेट वर्थ (Neha Sharma Net Worth) 3 Million यानि 22 करोड़ है. caknowledge.com वेबसाइट के अनुसार इनकी सालाना आय 3 Crore से अधिक है. इसके अलावा नेहा की Illegal Season2 बूट पर 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स सोशल साइट्स पर हैं. इन पर वो अपनी लेटेस्ट फोटोज अपडेट करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- अभिनेत्री नेहा शर्मा ने पिता के लिए किया प्रचार, सुशांत केस पर बोलीं- बॉलीवुड में नहीं है भेदभाव

Illegal Season2 में नेहा शर्मा के साथ पीयूष मिश्रा, अक्षय ऑबराय, तनूजा विरमानी और पारूल गुलाटी सहित कई कलाकार हैं. इसका टेलर जारी हो चुका है. Illegal Season2 मुख्य रूप से क्लास रूम ड्रामा का दूसरा भाग है. इसमें नेहा शर्मा एक आदर्शवादी वकील निहारिका सिंह की भूमिका में हैं. इसमें नेहा हाई प्रोफाइल केसों को हल करती हैं. इस दौरान निहारिका सिंह की निजी जिंदगी में कई जटिलताएं भी नजर आती हैं. 21 नवंबर 1987 को जन्म लेने वाली नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं. इससे पहले नेहा फिल्म आफत-ए-इश्क सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

नेहा शर्मा के पास मुंबई में एक पॉश इलाके में शानदार फ्लैट है, जहां वो अपनी बहन आइशा शर्मा (Aisha Sharma) के साथ रहती हैं. नेहा शर्मा का लाइफस्टाइल बहुत मॉडर्न है. उनकी बहन आइशा शर्मा भी काफी खूबसूरत हैं. ये दोनों बहनें सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. नेहा के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. नेहा शर्मा बहुत ज्यादा गाड़ियों की शौकीन नहीं, लेकिन उनके पास ऑडी ए6 और ऑडी ए4 है, जिसे वे ट्रेवलिंग के लिए उपयोग करती हैं. इनके इतर नेहा शर्मा एक सम्पन्न परिवार से हैं. इनके पिता बिहार के भागलपुर से विधायक हैं. इनके पिता का होटल और पेट्रोलियम का कारोबार है.

नेहा शर्मा काफी संपन्न परिवार (Neha Sharma Biography) से आती हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल से हुई है. उन्होंने 2007 में तेलुगु फिल्म में काम करके अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था. लेकिन 2010 में जारी हुई इमराम हाशमी की फिल्म क्रुक से उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी. नेहा शुरुआत में फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. इसके लिए इन्होंने NIFT में दाखिला भी लिया. हालांकि मॉडल ना बनकर नेहा बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma) इन दिनों सुर्खिंयों में हैं. इसका कारण इनकी संपत्ति है. आज के समय में नेहा शर्मा का नेट वर्थ (Neha Sharma Net Worth) 3 Million यानि 22 करोड़ है. caknowledge.com वेबसाइट के अनुसार इनकी सालाना आय 3 Crore से अधिक है. इसके अलावा नेहा की Illegal Season2 बूट पर 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स सोशल साइट्स पर हैं. इन पर वो अपनी लेटेस्ट फोटोज अपडेट करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें- अभिनेत्री नेहा शर्मा ने पिता के लिए किया प्रचार, सुशांत केस पर बोलीं- बॉलीवुड में नहीं है भेदभाव

Illegal Season2 में नेहा शर्मा के साथ पीयूष मिश्रा, अक्षय ऑबराय, तनूजा विरमानी और पारूल गुलाटी सहित कई कलाकार हैं. इसका टेलर जारी हो चुका है. Illegal Season2 मुख्य रूप से क्लास रूम ड्रामा का दूसरा भाग है. इसमें नेहा शर्मा एक आदर्शवादी वकील निहारिका सिंह की भूमिका में हैं. इसमें नेहा हाई प्रोफाइल केसों को हल करती हैं. इस दौरान निहारिका सिंह की निजी जिंदगी में कई जटिलताएं भी नजर आती हैं. 21 नवंबर 1987 को जन्म लेने वाली नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं. इससे पहले नेहा फिल्म आफत-ए-इश्क सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

नेहा शर्मा के पास मुंबई में एक पॉश इलाके में शानदार फ्लैट है, जहां वो अपनी बहन आइशा शर्मा (Aisha Sharma) के साथ रहती हैं. नेहा शर्मा का लाइफस्टाइल बहुत मॉडर्न है. उनकी बहन आइशा शर्मा भी काफी खूबसूरत हैं. ये दोनों बहनें सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. नेहा के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. नेहा शर्मा बहुत ज्यादा गाड़ियों की शौकीन नहीं, लेकिन उनके पास ऑडी ए6 और ऑडी ए4 है, जिसे वे ट्रेवलिंग के लिए उपयोग करती हैं. इनके इतर नेहा शर्मा एक सम्पन्न परिवार से हैं. इनके पिता बिहार के भागलपुर से विधायक हैं. इनके पिता का होटल और पेट्रोलियम का कारोबार है.

नेहा शर्मा काफी संपन्न परिवार (Neha Sharma Biography) से आती हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल से हुई है. उन्होंने 2007 में तेलुगु फिल्म में काम करके अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था. लेकिन 2010 में जारी हुई इमराम हाशमी की फिल्म क्रुक से उन्होंने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी. नेहा शुरुआत में फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. इसके लिए इन्होंने NIFT में दाखिला भी लिया. हालांकि मॉडल ना बनकर नेहा बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.