ETV Bharat / city

पटना में दो किशोरों का झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दील, कैंप कर रही पुलिस - दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी

पटना में दो किशोरों के झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया. छोटा सा झगड़ा दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. इसके बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में दो पक्षों में मारपीट
पटना में दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:16 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दो किशोरों के झगड़े में उनके परिजन भी उलझ गए. इससे मामला काफी बढ़ गया और देखते-देखते नौबत दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी (stone pelting between two sides)और मारपीट तक आ पहुंची. दोनों पक्षों में झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्थित ग्वाल टोली इलाके की है.

ये भी पढ़ेंः मनेर में वर्चस्व की लड़ाई, 3 लोगों को लगी गोली, पत्थरबाजी में 6 घायल

पटना में दो पक्षों में मारपीट

छोटा झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दीलः ग्वाल टोली इलाके में दो किशोरों का झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दील होने के बाद घटनास्थल पर डीएसपी अमित शरण,थाना प्रभारी अभिजीत कुमार समेत कई थानप्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे. डीएसपी अमित शरण ने कहा कि झगड़े का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है. सड़क पर ईंट-पत्थर के टुकड़े मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.घायलों को इलाज के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

गोली चलने की बात आ रही सामनेः दोनों किशोरों के परिजनों के बीच मारपीट इतना उग्र हो गया कि दोनों ओर से पथराव होने लगा. पथराव की घटना सुनकर ही डीएसपी सहित कई थानप्रभारी अपने दल-बल के साथ इलाके में कैंप किए हुए हैं. दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस ने गोली चलने की बात को इंकार किया है. पुलिस ने जांच करने के बाद ही मामले के कारणों के बारे में पता चलने की बात कही है.

''झगड़े के बारे में कोई कुछ बता नहीं रहे हैं, लेकिन पता चला है कि यहीं पार्क में कुछ लड़के बैठे थे, उन्हीं के बीच आपस में लड़ाई हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष में ईंट पत्थर चलने लगी. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यहां पुलिस जमी हुई है. अभी तो मामला शांत है. मामले की जांच चल रही है''- अमित शरण, डीएसपी

ये भी पढ़ेंः पटना सिटी के एक कोचिंग में दो छात्रों में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दो किशोरों के झगड़े में उनके परिजन भी उलझ गए. इससे मामला काफी बढ़ गया और देखते-देखते नौबत दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी (stone pelting between two sides)और मारपीट तक आ पहुंची. दोनों पक्षों में झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्थित ग्वाल टोली इलाके की है.

ये भी पढ़ेंः मनेर में वर्चस्व की लड़ाई, 3 लोगों को लगी गोली, पत्थरबाजी में 6 घायल

पटना में दो पक्षों में मारपीट

छोटा झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दीलः ग्वाल टोली इलाके में दो किशोरों का झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दील होने के बाद घटनास्थल पर डीएसपी अमित शरण,थाना प्रभारी अभिजीत कुमार समेत कई थानप्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे. डीएसपी अमित शरण ने कहा कि झगड़े का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है. सड़क पर ईंट-पत्थर के टुकड़े मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.घायलों को इलाज के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

गोली चलने की बात आ रही सामनेः दोनों किशोरों के परिजनों के बीच मारपीट इतना उग्र हो गया कि दोनों ओर से पथराव होने लगा. पथराव की घटना सुनकर ही डीएसपी सहित कई थानप्रभारी अपने दल-बल के साथ इलाके में कैंप किए हुए हैं. दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस ने गोली चलने की बात को इंकार किया है. पुलिस ने जांच करने के बाद ही मामले के कारणों के बारे में पता चलने की बात कही है.

''झगड़े के बारे में कोई कुछ बता नहीं रहे हैं, लेकिन पता चला है कि यहीं पार्क में कुछ लड़के बैठे थे, उन्हीं के बीच आपस में लड़ाई हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष में ईंट पत्थर चलने लगी. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यहां पुलिस जमी हुई है. अभी तो मामला शांत है. मामले की जांच चल रही है''- अमित शरण, डीएसपी

ये भी पढ़ेंः पटना सिटी के एक कोचिंग में दो छात्रों में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.