पटना: बुधवार को महिला सिक्योरिटी गार्ड्स ने पटना नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला. अचानक नौकरी पर से हटाए जाने को लेकर उन्होंने पीएमसी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में आई महिला सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना था कि कोरोना संक्रमण काल में वे लगातार ड्यूटी करती0 रही, अब नगर निगम उन्हें नौकरी से हटा रहा है जो कि गलत है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-03-nagarnigamkaryalayamehangama-pkg-bh10040_28072020181933_2807f_02353_15.jpg)
दरअसल, इन महिला सिक्योरिटी गार्ड की पटना के गंगा घाट पर ड्यूटी लगाई गई थी. ये गंगा घाट की साफ-सफाई, देखभाल के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखती थी. इसके लिए कई महिला सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे. हाल में नगर निगम ने इनकी सेवा लेने से इनकार किया है.
निगम की ओर से जारी बयान
पटना नगर निगम की ओर से कहा गया है कि 1 अगस्त 2020 से आपलोगों की ड्यूटी नहीं ली जाएगी. महिला गार्ड ने नगर निगम के आदेश को वापस लेने की मांग की है. उनका कहना है कि लॉकडाउन के समय में जहां लोगों को नौकरी की जरूरत है वहां इन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है जो कि गलत है. नगर निगम को अपना आदेश वापस लेना चाहिए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-03-nagarnigamkaryalayamehangama-pkg-bh10040_28072020181933_2807f_02353_926.jpg)
4 महीनों से नहीं मिला वेतन
वहीं, नगर निगम के लिए काम कर रही प्राइवेट कंपनी के महिला गार्ड का कहना है कि कंपनी ने चार महीने से वेतन नहीं दिया है. अब काम भी बन्द कराया जा रहा है. यह अन्याय हो रहा है. मौके पर नगर निगम के अधिकारी उपस्थित नहीं दिखे. इस बाबत फिलहाल अधिकारी भी कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.