ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर - ईटीवी न्यूज

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) फैलने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बिहार में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना टेस्टिंग की संख्या अधिक बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा देश के प्रभावित सात राज्यों से आने वाले लोगों के रेंडम टेस्टिंग के भी आदेश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना संक्रमण की चौथे लहर की आशंका
कोरोना संक्रमण की चौथे लहर की आशंका
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 11:10 PM IST

पटना: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के चौथे लहर की आशंका (Fear of Fourth Wave of Corona Infection in Bihar) बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के 7 राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में 29 जिले ऐसे हैं जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक हो गया है. हालांकि बिहार में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. और अब बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराने के साथ-साथ उनकी ट्रैकिंग करने की भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में कमी, तीसरी लहर के बाद निश्चिंत हो गए हैं लोग

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: प्रदेश में लग्न का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में शादी-विवाह में शामिल होने के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इसके अलावा रमजान का महीना चल रहा है और ईद के समय बाहर से आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी. ऐसे में कोरोना प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगो के कारण बिहार में संक्रमण के मामले अधिक ना बढ़ जाए, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना टेस्टिंग की संख्या अधिक बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा देश के प्रभावित सात राज्यों से आने वाले लोगों के रेंडम टेस्टिंग के भी आदेश दिए गए हैं.

कोरोना की चौथी लहर की आशंका: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि- 'प्रदेश में अभी संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है और वर्तमान समय में एक्टिव मामलों की संख्या 7 है. हालांकि संक्रमण के मामले कभी भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है. प्रदेश में अब वैक्सीनेशन की गति भी तेज की जा रही है और 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को स्कूल में कैंपेनिंग मोड में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही साथ कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

पटना: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के चौथे लहर की आशंका (Fear of Fourth Wave of Corona Infection in Bihar) बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के 7 राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में 29 जिले ऐसे हैं जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक हो गया है. हालांकि बिहार में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. और अब बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराने के साथ-साथ उनकी ट्रैकिंग करने की भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में कमी, तीसरी लहर के बाद निश्चिंत हो गए हैं लोग

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: प्रदेश में लग्न का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में शादी-विवाह में शामिल होने के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इसके अलावा रमजान का महीना चल रहा है और ईद के समय बाहर से आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी. ऐसे में कोरोना प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगो के कारण बिहार में संक्रमण के मामले अधिक ना बढ़ जाए, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना टेस्टिंग की संख्या अधिक बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा देश के प्रभावित सात राज्यों से आने वाले लोगों के रेंडम टेस्टिंग के भी आदेश दिए गए हैं.

कोरोना की चौथी लहर की आशंका: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि- 'प्रदेश में अभी संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है और वर्तमान समय में एक्टिव मामलों की संख्या 7 है. हालांकि संक्रमण के मामले कभी भी बढ़ सकते हैं. ऐसे में इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है. प्रदेश में अब वैक्सीनेशन की गति भी तेज की जा रही है और 12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को स्कूल में कैंपेनिंग मोड में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही साथ कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Good News: 225 रुपये में निजी अस्पतालों को मिलेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं शुरू हो सका बूस्टर डोज का टीकाकरण.. नई कीमत को लेकर असमंजस में अस्पताल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.